शिक्षकों ने सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

0
360

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद उपखंड क्षेत्र के आमेसर पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक कोविड-19 के दौरान कोरोना संक्रमित रोगियों की होम क्वॉरेंटाइन निगरानी ड्यूटी करते हुए आज ग्राम पंचायत, रा उ मा विद्यालय, सार्वजनिक हथाई पर इस भीषण गर्मी में पक्षियों के पीने के पानी के परिंडे लगाए राजेश ओझा ने बताया कि अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आमेसर सरपंच बाबूलाल बलाई के आतिथ्य में वरिष्ठ अध्यापक मनोज कुमार स्वामी, कैलाश भडाणा, कनिष्ठ लिपिक गोविन्द नावलिया, पंचायत सहायक जितेंद्र पारीक आदि ने आमेसर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों के दाना-पानी के लिए परिंडे लगाए । इस अवसर पर पंचायत लिपिक श्यामलाल टेलर, एएनएम समता शर्मा, भागचंद शर्मा , महावीर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।