संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर शाखा शाहपुरा के शिक्षकों ने 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए शेयर बाजार आधारित अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, वेतन विसंगतियों को दूर कर सामंत कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने,पीडी मद बजट को पीईईओ के अधीन करने, स्टाफिंग पेटर्न को पारदर्शी बनाने एवं मानदण्डानुसार करने, शिक्षकों को आर टी ई अधिनियम के तहत बीएलओ के कार्य से मुक्त करने, स्थानांतरण नीति निर्माण करने,आर.पी. एम. एफ. योजना में की जा रही कटौतियों को बंद करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला उपाध्यक्ष सांवरिया जाट एवं अध्यक्ष महेश कुमार शर्मा के अगुवाई में धरना दिया एवं तहसीलदार के.एल.जीनगर शाहपुरा को मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन एवं मांग पत्र सौंपा। कोषाध्यक्ष शिवचरण शर्मा ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा आज राजस्थान प्रदेश के प्रत्येक उपखंड पर धरना एवं ज्ञापन सौंपकर सरकार को आगाह किया कि शिक्षकों के मांग पत्र को जल्द ही अमल में लाकर शिक्षकों की न्यायोचित मांगों पर निर्णय ले वरना शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा आगामी दिनों में जिला स्तर एवं प्रदेश स्तर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मंत्री अमर सिंह चौहान ने मांग पत्र का वाचन करते हुए कहा कि राज्य सरकार के बार बार के संज्ञान में लाने के बाद भी सरकार द्वारा कोई न्यायोचित कदम नहीं उठाए गए जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है। ज्ञापन में उपसभाध्यक्ष संदीप आर्य, उपाध्यक्ष राजेश मीणा,जिला प्रतिनिधि सीताराम चौधरी,परमेश्वर प्रसाद कुमावत,हरि निवास खारोल,सलीम डायर,नयन बूला, भगवान गोस्वामी, मुकेश कुमावत,ओम प्रकाश,मनोज मीणा सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।