ग्राम वासियों द्वारा शिक्षक का सम्मान

0
166

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा की प्रबंध समिति एवं ग्राम वासियों द्वारा राज्य स्तर पर शिक्षा सम्मान से सम्मानित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शंभूपुरा के शिक्षक परमेश्वर प्रसाद कुमावत का अभिनंदन किया गया । ग्राम वासियों द्वारा कुमावत को साफा बंधवा कर स्वागत किया गया । प्रबंध समिति के सांवर लाल कुमावत ने बताया कि सम्मानित शिक्षक हमारे नजदीकी विद्यालय के शिक्षक हैं और इन्होंने हमारे क्षेत्र का नाम रोशन किया है ऐसे में हमारा भी दायित्व बनता है कि शिक्षक का विद्यालय में स्वागत करें । इस अवसर पर प्रबंध समिति के बद्री कुमावत, सांवर लाल कुमावत, शिव सिंह, मदन कुमावत, महादेव कुमावत, रामेश्वर कुमावत, शंकर कुमावत, महावीर बेरवा, भंवर कुमावत, राजू शर्मा, दिनेश गुर्जर, अध्यापक शरीफ मोहम्मद मंसूरी, नरेश गुर्जर, फूलचंद जाट, विकास सैनी आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।