बारहठ महाविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस

0
49

शाहपुरा शाहपुरा श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. मूलचन्द खटीक ने की तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ संकाय सदस्य डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डाॅ. राधाकृष्णन की प्रतिमा के माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर प्रो. मूलचन्द खटीक ने रामचरित मानस के कथानक पर प्रकाश डालते हुए गुरू शिष्य परम्परा से बालकों को परिचित कराया। डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय ने रामचरित मानस की चैपाई ‘‘गुरू बिन भवनिधि तरहिं न कोई। जो बिरंचि शंकर सम होई।।’’ पर प्रकाश डालते हुए गुरू की महत्ता पर बल दिया। डाॅ. ऋचा अंगिरा, डाॅ. हंसराज सोनी, प्रो. अतुल कुमार जोशी, प्रो. दलवीर सिंह, प्रो. प्रियंका ढाका, प्रो. मुकेश कुमार मीना ने भी गुरू की महत्ता पर बल देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी प्रो. तोरन सिंह ने सम्भाली। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शंकर लाल चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. रंजीत जगरिया ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।