संवाददाता भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में शिक्षक दिवस वृक्षारोपण के सघन कार्यक्रम के तहत मनाया गया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण इसे सामूहिक छात्र शिक्षकों के मध्य मना कर प्रत्येक शिक्षक व स्काउट के छात्रों ने एक-एक पौधा लगाकर इसे पूर्ण उत्साह से मनाया शरीर हमारा रथ है मन हमारा सारथी कर्म अच्छे हो तो दुनिया करती आरती इन पंक्तियों को लक्ष्य मान बच्चों का मानसिक शारीरिक सामाजिक एवं आत्मिक विकास हो इस हेतु सदैव प्रयत्नशील रहे इसी उद्देश्य के साथ शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षक कृत संकल्पित हुए सभी ने विद्यालय प्रांगण में लगाए गए पौधों की पूर्ण सार संभाल करने का भी संकल्प लिया और जिस प्रकार गुरु अपने शिष्य को सब कुछ देने के लिए तत्पर रहता है उसी प्रकार पौधे भी इस सृष्टि पर अपना सब कुछ देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं इसी का सम्मान करते हुए आज वृक्षारोपण का यह सघन अभियान चलाया गया कार्यक्रम में व्याख्याता शारीरिक शिक्षा सुनील कुमार खोईवाल स्काउट इको क्लब प्रभारी प्रेम शंकर जोशी सुषमा पालीवाल नीतू नवा का मीनाक्षी शर्मा विनय त्रिपाठी इंदिरा शर्मा के साथ स्काउट छात्रों व अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।