शिक्षक सम्मेलन का हुआ समापन, टीचर्सराज डॉट कॉम वेब साइट लॉन्च।

0
77

हनुमानगढ़। जंक्शन के रविदास मन्दिर में चल रहे दो दिवसीय शैक्षिणक सम्मेलन के समापन पर वक्त की आवश्यकता को देखते हुए युवा अध्यापक विनोद चालिया ने अपने जज्बे को सलामत रखते हुए ऑल इन वन प्राबॅलम सॉलव बेवसाईड़ डब्लयुडब्लयुडब्लयु डॉट टीचर्सराज डॉट कॉम की लॉचिंग सीडीईओ हनुमानगढ़ पन्नालाल कड़ेला के करकमलों द्वारा की गई। शिक्षा विभाग के अलावा आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी, कॉलेज शिक्षा के साथ साथ अन्य संबंधित प्रपत्र , आदेश व महत्वपूर्ण जानकारियां चार भाषाओं  (हिंदी, अंग्रेजी,पंजाबी व उर्दू) में उपलब्ध रहेगी। वेबसाइट निर्माणकर्ता विनोद चालिया ने बताया कि आज के डिजिटल समय में महत्वपूर्ण विभागों की जानकारियां एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है।

इसके अलावा इसमें समस्या समाधान के तहत अवर सर्विसेज मैनू में आयकर गणना प्रपत्र तैयार करवाने तथा आयकर रिटर्न भरवाने जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। आशा सहयोगिनियों के कार्य को भी आवश्यक  प्रपत्र व आदेश आदि उपलब्ध करवा कर सहायता प्रदान की गई है। बेरोजगारों के लिए इसमें  जॉब अलर्ट संबंधी सूचना तथा विभागीय अपडेट्स मिलते रहेंगे। कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए यूनिवर्सिटी छात्रवृति व अन्य जानकारियां एक जगह ही मिल सकेगी। निजी विद्यालयों से संबंधित महत्वपूर्ण आदेश व प्रपत्र भी उपलब्ध रहेंगे स सीडीईओ पन्नालाल ने इस नवाचार के लिए अध्यापक विनोद चालिया की प्रशंसा की। बेवसाईट लॉन्चिंग कार्यक्रम में हनुमानगढ़ जिले  के डीईओ माध्यमिक हंसराज जी जाजेवाल, सीबीईओ पीलीबंगा पूर्णराम देव व अन्य आला अधिकारीगण उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।