शिक्षक कुमावत का राज्य स्तर पर अभिनंदन

0
115

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान तथा तेजकरण डंडिया सूरज बाई डंडिया मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से फोरम के संस्थापक संरक्षक रहे शिक्षाविद तेजकरण इंडिया की स्मृति में उनकी 111 वीं जयंती के उपलक्ष में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन श्री महावीर नगर मार्ग स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में सह शासन सचिव शिक्षा ग्रुप 2 प्रवीण लेखरा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता फोरम के संरक्षक एल आर गुप्ता ने की । विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त एडिशनल डायरेक्टर डॉ नूतन बाला काफिला, फोरम की अध्यक्ष निर्मल ग्रोवर, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी अर्चना शर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्या रेनू गोस्वामी, फोरम के महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा रहे । राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को फोरम की ओर से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शंभूपुरा, शाहपुरा के परमेश्वर प्रसाद कुमावत को अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया । इस अवसर पर श्री कुमावत को शॉल, माला, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया । इस अवसर पर फोरम के सदस्यों ने राजस्थान सरकार से ट्रांसफर काउंसलिंग में पुरस्कृत शिक्षकों को वरीयता देने, आवासन मंडल में रियायत दर पर भूखंड के आवंटन एवं डीलक्स रोडवेज बसों में प्राथमिकता देने सहित अन्य मांगों को सह शासन सचिव शिक्षा विभाग के प्रवीण लेखरा एवं कांग्रेस प्रवक्ता अर्चना शर्मा के समक्ष रखी । दोनों ने ही मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।