शर्मनाक: स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आया तो टांगों पर चला दी कैंची

385

उत्तर प्रदेश: कानपुर में 11वीं क्लास के एक स्टूडेंट के साथ स्कूल प्रशासन पर अत्याचार करने का आरोप लगा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 11 वीं क्लास का तस्वीर में दिख रहा छात्र स्कूल में यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आया बल्कि जींस की पैंट पहन कर आया जिसके बाद उसे लहूलुहान कर दिया गया।

एएनआई के मुताबिक, आरोप है कि इस बात से नाराज स्कूल के स्टाफ ने सजा के तौर पर उसकी पहनी हुई जींस उसके पहने-पहने ही काट दी। जींस कैंची से काटने की कोशिश में युवक के पैर कई गहरे कट आए है। पिता विनोद पाल का कहना है कि यदि स्कूल को बच्चे के स्कूल ड्रेस न पहनने पर आपत्ति थी ही तो वे उसे वापस भेज देते लेकिन इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पिता का कहना है, स्कूल मैनेजर ने यूनिफॉर्म पहन कर न आने के युवक के कारण को अनसुना कर दिया और यह बेहद दर्दनाक सजा दे डाली।

युवक के पिता का कहना है कि उन्होंने उनके बेटे की एक नहीं सुनी और पहले तो उसकी जींस काट दी और बाद में उसके पैरों पर ‘कैंची चला दी’। पिता ने आगे बताया कि स्कूल मैनेजर ने धमकी दी कि किसी से शिकायत करने पर स्कूल से निकाल दिया जाएगा। इसके बाद एक चपरासी को बुलाकर उसे घर भेज दिया गया। इसके बाद सिकंदरा थाने में घटना की लिखित शिकायत दी गई।

थाना इंचार्ज के अनुसार, आरोपी मैनेजर महेंद्र कटियार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिख ली गई है। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले जांच में जूट गई है लेकिन अभी तक स्कूल प्रशासन की तरफ  इस मामले पर अभी तक चुप्पी साधे हुई है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)