हाईवे पर टेलर पलटा। चालक खलासी बाल बाल बचे।

0
277

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर भीलवाड़ा से अजमेर की ओर जा रहा ट्रेलर को एक कंटेनर वाले ने साइड दबाने से टेलर नीचे रोड के नीचे गड्ढे में जा गिरा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। संगम मिल के सामने सिक्स रोड का काम चलते दौरान 2 साल हो गए हैं मगर अभी तक रोड का काम सुचारु रुप से चालू नहीं हुआ है जिससे वाहन चालकों को आए दिन बड़ा हादसा हो रहा है । घायल को रायला पुलिस द्वारा चिकित्सालय में ले जाया गया। उपचार करने के बाद में छुट्टी दे दी गई।चालक निंबाहेड़ा से शिखर की ओर मक्की भर कर जा रहा था पास में ही संगम मिल के पास कंटेनर वाले ने साइड के दबाने के कारण रोड के पास बना खड्डे में जा गिरा केनों की मदद से उसे उठाया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।