तसवारिया बांसा पहुची सर्वे टीम फसल में 90 फीसदी तक खराबा माना।

0
296

संवाददाता भीलवाड़ा। फुलियाकलां तहसील क्षेत्र के तसवारिया बांसा व रतनपुरा मे उड़द की फसल पीलिया रोग से खराबे का मुआवजा देने की मांग को लेकर आंदोलन के बाद प्रशासन चेता है। कलेक्टर के निर्देश पर फसलों का सर्वे और प्रभावित किसानों को खराबे का मुआवजा का लाभ देने के लिये बीमा कंपनी की टीमों ने क्षेत्र में सर्वे किया। कंपनी के अधिकारि सलीम खान, विक्रम, राकेश ,हिमांशु के साथ स्थानिय पटवारी रामदेव जाटव कृर्षि अधिकारी सुरेन्द्र वैष्णव जनप्रतिनिधि काश्तकार भी थे। टीम ने प्रारंभिक तौर पर 90 प्रतिशत तक खराबा पाया है। सर्वे टीम ने तसवारिया बासां ग्राम पंचायत क्षेत्र पहुंच कर काश्तकारों के खेतों में पहुंच कर वहां पर उड़द की फसल का मौके पर निरीक्षण करते हुए 90 प्रतिशत खराबे का आंकलन किया। बीमा अधिकारियों को सरपंच शंकर लाल गुर्जर ने खेतों में ले जाकर मौके पर फसल की स्थिति खराबे को दिखाया। काश्तकारों के दल में किसान मित्र मण्डल पंचायत अध्यक्ष बृजेश शर्मा, भारतीय किसान संघ के रतन लाल वैष्णव जगदीश चौधरी, सुरेश सेन, सुरतराम जाट, जीवराज जाट, बद्रीलाल चाड भी शामिल रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।