संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के तसवारिया बांसा में नवनिर्मित चारभुजा नाथ के मंदिर पर मूर्ति स्थापना प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए पांच दिवसीय पंचकुण्डात्मक महायज्ञ कार्यक्रम 7 जून को सुबह 8 बजे कलश यात्रा के साथ शुरू होगा। जिसमें पाल वाले बालाजी के मंदिर से 501 महिलाएं कलश लेकर तथा गाजे-बाजे के साथ पुरुष भगवान के भजनों पर झूमते गाते हुए मंदिर पर पहुंचेंगें। शुभ मुहूर्त में पंडित शिवजीराम दाधीच के सानिध्य में हवन कार्यक्रम शुरू किया जायेगा। समिति अध्यक्ष घीसुलाल जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि हवन महायज्ञ 7 जून से 11 जून पांच दिनों तक चलेगा। 11 जून को अभिजीत मुहूर्त में मंत्रोच्चार के साथ चारभुजा नाथ की मूर्ति व कलश स्थापना प्राण-प्रतिष्ठा होगी। जिसमे भगवान चारभुजा नाथ को चांदी के बैवाण मे बैठाकर नगर भ्रमण करवाया जायेगा जिसमे आस पास की 101 हरिबोल प्रभात फेरियो का संगम होगा | प्रतिष्ठा के बाद छप्पन भोग का आयोजन होगा महाआरती होगी ओर प्रसाद वितरण किया जायेगा | कार्यक्रम को लेकर मंदिर का कार्य अंतिम चरण मे चल रहा है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।