Home भारत तसवारिया बांसा बीड़ के बालाजी का तीन दिवसीय मेला 14 अप्रेल से...

तसवारिया बांसा बीड़ के बालाजी का तीन दिवसीय मेला 14 अप्रेल से शुरू

0
161

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के तसवारिया बांसा बीड़ के बालाजी मंदिर में तीन दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव 14 अप्रैल से शुरू होगा। मेला व विकास समिति लक्खु की बावड़ी बीड़ का बालाजी के अध्यक्ष सुरजकरण जाट ने बताया कि तीन दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव 14 से 16 अप्रैल तक मनाया जाएगा।14 अप्रैल को सुबह 8 बजे अखंड रामायण पाठ शुरू होगा जो 24 घंटे चलेगा।15 अप्रैल को रात 9 बजे भजन संध्या में कृष्णा म्युजिकल ग्रुप के कलाकर नीता नायक, मुकेश कुमार,डी.जे.किंग माया गुजरी भजनों की प्रस्तुति देंगे। 16 अप्रैल को सुबह 9 बजे गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा रथ व डी.जे.के साथ तसवारिया बांसा गांव स्थित पालवाले बालाजी मंदिर से शुरू होगी। शोभायात्रा दोपहर बीड़ के बालाजी मंदिर पहुंचेगी। बालाजी की महाआरती के बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा। मंदिर पर सजावट की गई है। मंदिर में वर्षों से तेल एवं घी की अखंड जोत निरन्तर चल रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।