Video: तारिक फतह से पूछा ISI से भारत को तोड़ने के लिए कितने पैसै लेते हो, जवाब दिया 35 करोड़

0
578

नई दिल्ली: पाकिस्तान मूल के कैनिडाई लेखक तारिक फतह का नाम तो आपने सुना होगा। जी हां वही जिनका पिछले दिनों कोलकाता में एक सेमिनार की इजाजत रद्द कर दी गई थी। तो वहीं ट्विटर पर उनके उर्दू साहित्य फेस्टिवल जश्न ए रेख्ता में जाने पर भी भारी विरोध जताया गया और उसकी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

लेकिन अब तारिक फतह अपने शो में इस्लाम और मुसलमानों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करते हैं। इस हफ्ते टेलिकास्ट हुए शो में ऐसा ही एक सवाल उनसे पूछा गया। शो में इलाहाबाद के मोहम्मद सलमान ने उनसे पूछा कि, “मैं आपसे ये जानना चाहता हूं कि आईएसआई हिंदुस्तान को तोड़ने के लिए कितने पैसै देती है।” इसके जवाब में तारिक व्यंग्य भरे अंदाज में अपने फोन पर जोड़ते हुए कहते हैं कि, “एक मिनट मैं देख लू, मुझे कुछ इजरायली शक्ल के यहूदियों से पैसे मिलते हैं।

कुछ हिंदुस्तान से, कुछ पाकिस्तान के अब तक कोई 35 करोड़ 6 सौ, ये कुछ ऐसा ही कोई 35-40 करोड़ है। कुछ जरूरत बन जाए तो बताइएगा। इसी शो में एक दूसरे सवाल के जवाब में तारिक ने कहा कि अपने आप को पाकिस्तान के बताने पर अपने पूर्जवों को हिंदू बताया और कहा कि मैं तो भारतीय ही हूं।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)