अंधविश्वास की खौफनाक कहानी, तांत्रिक दादी ने बेटे के साथ मिल बच्चों की दी बलि

0
970

बठिंडा: तंत्र-मंत्र के चक्कर में किसी दूसरे के बच्चे की बलि चढ़ाने की बात तो कई बार सुनी होगी लेकिन कोई तांत्रिक अपने ही परिवार के मासूम बच्चों की बलि चढ़ा दे…वह भी इतने खौफनाक तरीके से…कम ही सुना होगा। कोटफत्ता में एक महिला ने बेटे के साथ मिलकर अपने 5 साल के पोते और 3 साल की पोती की बलि दे दी। बच्चों की मां विरोध करती रही लेिकन उसे पीटकर कमरे में बंद कर दिया। थाना कोटफत्ता की पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

कोटफत्ता की निर्मल कौर और उसका बेटा कुलविंदर सिंह दोनों तांत्रिक हैं और उनके अन्य तांत्रिकों के साथ संबंध हैं। तांत्रिक अक्सर उनके घर आते जाते रहते थे क्योंकि, महिला खुद को एक शक्ति समझती थी। उसका बेटा कुलविंदर उसका भगत बना हुआ था और दोनों मिलकर तंत्र विद्या के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाते थे।

जैसे-जैसे मां बोलती गई, बेटा अपने बच्चों को मारता गया

मंगलवार रात तांत्रिक महिला निर्मल कौर (55) ने सिद्धि प्राप्त करने का एलान किया और इसके लिए बच्चों की बलि देने की योजना बनाई। इस काम के लिए उसने अपने बेटे के साथ मिलकर पोता-पोती को चुना। साथ ही सभी को भरोसा दिया कि वह बलि लेने के बाद बच्चों को जिंदा कर देगी। इस बात का पता बच्चों की मां को चला तो उसने इसका विरोध शुरू कर दिया, लेकिन उसके पति ने एक सुनी और उसे पीटकर एक कमरे में बंद कर दिया।

इधर, निर्मल कौर का आदेश मिलते ही उसका बेटा कुलविंदर सिंह (32) अपने 5 साल के बेटे रणजोध सिंह 3 साल की बेटी अनामिका को ले आया और मां के सामने लिटा दिया। इसके बाद मंत्रों का जाप करना शुरू कर दिया और फिर दोनों बच्चों को बेरहमी से थप्पड़ और लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। दूसरी तरफ, बच्चों की मां कमरे में चिल्लाती रही, लेकिन उसकी चीख किसी ने नहीं सुनी। इधर, बच्चों की पिटाई लगातार जारी रही, इस कारण दोनों बच्चे बेहोश होकर गिर पड़े। इस के बाद मां ने आदेश दिया कि दोनों बच्चों को करंट लगाओ।

तंत्र में अंधे हो चुके कुलविंदर ने दोनों बच्चों को करंट लगाया, इससे दोनों बच्चों की मौत हो गई। इसके बाद बच्चों को जिंदा करने के लिए मां के आदेश पर बेटे ने ट्यूब बल्ब तोड़ कर बच्चे के मुंह में कांच भी डाली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस दौरान लगातार बच्चों की मां के चीखने की आवाजें आने के बाद गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस भी दंग रह गई। इस दौरान पूरा गांव इकट्ठा हो गया। बच्चों का वीरवार को पोस्टमार्टम होगा।

मैं भी आहत हूं, सख्त कार्रवाई होगी
यहबहुत घिनौना काम है, मैं खुद इसे देखकर आहत हुआ हूं। दोनों आरोपी मां-बेटे को अरेस्ट कर लिया गया है। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची थी। बच्चों की मां और बुआ की हालात बेहद खराब है, जिन्हें डॉक्टरी सहायता दी जा रही है। स्वप्नशर्मा, एसएसपी

आप ये लिंक क्लिक कर के अन्य खबर भी पढ़ सकते है 

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)