तमिलनाडु: सोशल मीडिया पर वायरल होती ये तस्वीरें है तमिलनाडु के शहर थिरावलूर की बताई जा रही है। यहां के वेलियागरम स्थित सरकारी स्कूल की। बच्चों का अपने टीचर के प्रति प्यार देखकर वहां के प्रशासन ने 10 दिनों के लिए टीचर भगवान का ट्रांसफर रोक दिया है।
वायरल होती ये खबर अब मीडिया चैनल्स पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। बताया जा रहा है कि टीचर भगवान यहां इंग्लिश पढ़ाते है और बच्चों से उनका लगाव काफी गहरा है। जो आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये भगवान कि पहली नौकरी है।
वो यहां 2014 से पढ़ा रहे हैं। क्लास 6 से 10 तक के बच्चों को वो इंग्लिश पढ़ाते हैं। उनके ट्रांसफर के पीछे का कारण था कि इस स्कूल में टीचर-स्टूडेंट रेशियो में एक टीचर ज्यादा था। सो वो एक टीचर वही थे। इसलिए उनका ट्रांसफर किया गया पर जैसे ही बच्चों को उनके ट्रांसफर की बात पता चली तो उन्होंने आतंक मचा दिया। बच्चों के माता-पिता ने भी इसका सपोर्ट किया।
क्यों हो गए बच्चे इमोशनल-
टीचर भगवान को जब रोकने का कारण बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने कहा उनकी हर बात उन्हें पसंद है। उनका पढ़ाने का तरीका अन्य टीचर्स से काफी अलग है। वह इंग्लिश की कठिन चीजें काफी आसानी से समझा देते जो भूलने के बाद भी नहीं भूली जाती। इसलिए वह नहीं चाहते इतना अच्छा टीचर उनके स्कूल से चला जाए।
बॉलीवुड ने भी की तारीफ-
ये तस्वीर इतनी वायरल हो गई कि बॉलीवुड के कई कलाकारों ने इसको शेयर किया और टीचर की तारीफ की। उन्होंने ने भी रिक्वेस्ट की। यदि बच्चें नहीं चाहते और वह इतने बेहतर टीचर है तो उनका ट्रासंफर रोका जाना चाहिए। बता दें सबसे पहले ये तस्वीर ऋतिक रोशन ने शेयर की।
ये भी पढ़े:
- नरेंद्र फ़ेलोशिप: सामाजिक मुद्दों पर लिखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
- यहां निकली हैं बपंर भर्तियां, जल्दी कीजिए आवेदन
- 9 बजकर 7 मिनट पर कही हर बात होती है सच, यकीन कर पाना है बेहद मुश्किल
- आधुनिक नहीं बल्कि 15000 साल पुराना है कॉन्डम, हैरान हो जाएंगे इन तस्वीरों से
- सात कॉलोनियों के पुनर्विकास के लिए 14 हजार पेड़ों की बलि चढ़ाने को तैयार सरकार
- इस बड़ी वजह के कारण दीपिका पादुकोण करना चाहती हैं रणवीर सिंह से शादी!
- रामायण वाले रामानंद सागर की पोती ने कपड़े उतार हाथों से छुपाया सब, देखिए तस्वीरें
- जानिए.. इस सप्ताह कहां और कैसा रहेगा मौसम का हाल
- इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरें, ये है ऑनलाइन ITR फॉर्म-1 भरने का सही तरीका, देखें VIDEO
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं