नई दिल्ली: तमिलनाडु के सूखा-पीड़ित किसान पिछले तीन हफ्तों से इंसानी खोपड़ियों के साथ दिल्ली में पीएमओ के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अब ये प्रदर्शन एक नए मुकाम पर पहुंच गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात न हो पाने से नाराज किसानों ने विरोध प्रदर्शन के रूप में पीएम आवास के पास कपड़े उतारकर दौड़ लगाई।
इन किसानों का आरोप है कि दिल्ली के डीसीपी उन्हें प्रधानमंत्री ऑफिस ले गए थे और वादा किया था कि नरेंद्र मोदी उनसे मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी और साउथ के कुछ एक्टर्स भी इन किसानों को समर्थन देने के लिए उनसे मिल चुके हैं।
क्या चाहते हैं किसान?
तमिलनाडु के किसान इन दिनों भयंकर सूखे का सामना कर रहे हैं। दक्षिण-पश्चिमी मानसून और पूर्वोत्तर मानसून सामान्य से 60 फीसदी बरसा है। किसानों का आरोप है कि आत्महत्या के बढ़ते मामलों के बावजूद सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। वो कर्ज माफी के साथ राहत पैकेज की भी मांग कर रहे हैं। दूसरी ओर, मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को किसानों का कर्ज माफ करने का निर्देश दिया है।
कड़े विरोध पर अड़े
लगभग 25 किसान भूख हड़ताल पर हैं। आगे उनका कहना है कि सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं की तो आगे सर मुंडवा कर विरोध करेंगे। इनमें कई महिलाएं भी हैं। किसानों की मांग है कि सूखे की वजह से हुए नुकसान के लिए सरकार इन्हें मुआवजा दे। इनका कर्ज भी माफ किया जाए।
राहुल गांधी ने की थी मुलाकात
राहुल गांधी इन किसानों से मिलने गए थे। उन्होंने कहा था, ‘किसान यहां लंबे समय से बैठे हैं। लेकिन न तो सरकार और न ही प्रधानमंत्री उनकी सुन रहे हैं। तमिलनाडु के लोगों एवं किसानों की बात सुननी चाहिए। प्रधानमंत्री उनके साथ बात की पहल नहीं कर उनका अपमान कर रहे हैं।
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)