तमिलनाडु: फ्लोर टेस्ट में विधायकों का हंगामा, तोड़ी कुर्सियां, स्पीकर से धक्का-मुक्की

0
419

तमिलनाडु: विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी की ओर से पेश किए गए विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान जमकर हंगामा हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सदन में इस तरह के माहौल को देखते हुए पुलिस को अंदर बुलाना पड़ा। बाद में स्पीकर पी. धनपाल को सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में बाहर ले जाया गया।

इस दौरान हालत को संभालने के लिए मार्शल को बुलाना पड़ा। इस पूरे हंगामे के दौरान एक अधिकारी घायल हो गए, जिन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीएमके के विधायक कु का सेल्वम विरोध प्रदर्शन करते हुए स्पीकर की कुर्सी पर जा बैठे। सदन के अंदर भारी हंगामे को देखते हुए विधानसभा को पहले दोपहर एक बजे तक और फिर उसके बाद दोबारा तीन बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

स्पीकर ने कहा दरवाजे बंद कर दिए जाएगे

स्पीकर पी. धनपाल ने असेंबली पुलिस को आदेश दिया है कि वह डीएमके विधायकों को सदन से बाहर निकाले। स्पीकर ने आगे कहा कि डीएमके विधायकों ने मेरा अपमान किया और मेरी शर्ट फाड़ दी जिसके बाद मैं वह काम करने जा रहा हूं जो कानून के तहत है। इससे पहले, विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विश्वासमत से ठीक पहले वहां के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए थे ताकि किसी तरह का कोई अवरोध उत्पन्न ना हो।

पहले किया किडनैप, फिर बनाया वीडियो और चलती कार से फेंक दी गई ये एक्ट्रेस

क्यों हुआ इतना हंगामा:

वोटिंग से ठीक पहले विधानसभा स्पीकर पी. धनपाल ने सीक्रेट बैलेट की मांग को ठुकरा दिया। पी. धनपाल ने कहा कि कैसे वोट किया जाए इस बारे में मेरे फैसले पर कोई भी हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। इसके बाद डीएमके विधायकों ने स्पीकर के सामने की टेबल तोड़ दी, कागज फाड़ दिए और विधानसभा के प्रेस कक्ष में रखे ऑडियो स्पीकर का कनेक्शन काट दिया।

आजादी के 70 साल बाद भी अंधेरे में यूपी का यह गांव, मतदान बहिष्‍कार का ऐलान