हनुमानगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा हनुमानगढ़ द्वारा कलेक्टर से धान मूंग, मूंगफली,नरमा व बाजरा की खरीद के सम्बन्ध में वार्ता की गई लेकिन जिला कलेक्टर द्वारा पहले वाले शब्द ही किसानों के सामने रखे गए की सरकार को खरीद के सम्बन्ध में सारी समस्या के बारे में और किसानों की मांग के सम्बन्ध में सरकार को अवगत करवा दिया गया है लेकिन खरीद कब होगी इस पर कोई जवाब किसानों को नहीं मिला,इसके बाद किसानों द्वारा मीटिंग कर निर्णय लिया गया कि 19 सितम्बर 2024 को सुबह 11 बजे से अनिश्चितकालीन धरना कलेक्ट्रेट हनुमानगढ़ के सामने तब तक जारी रहेगा जब तक जब तक किसानों की मांग को नहीं माना जाएगा। इस मौके पर रामेश्वर वर्मा, रेशम सिंह मानुंका, मनप्रीत सिंह मक्कासर, रायसाहब चाहर मल्लड़खेडा, बलराज सिंह सतीपुरा, रविन्द्र सिंह, बलविंदर सिंह, संदीप सिंह कंग, लखवीर सिंह, कर्म सिंह, सुभाष गोदारा,रघूवीर वर्मा, मनप्रीत सिंह ,गुरपरविनदर सिह मान,रचनदीप गघ, तरसेम सिंह मान, किकर सिंह, कुलविंदर सिंह, जाकिर हुसैन व अन्य किसान मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।