मानस अभियान के तहत नशा मुक्त अभियान पर वार्ता

0
102

हनुमानगढ़। गाइड यूनिट लीडर व रेंजर लीडर बेसिक कोर्स के सातवें दिन मानस अभियान के तहत नशा मुक्त हनुमानगढ़ पर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी हनुमानगढ़ डॉ ज्योति धीगड़ा एवं एसीबीईओ पीलीबंगा श्री रजनीश गोदारा द्वारा वार्ता की गयी। शिविर में राजकीय/निजी विद्यालयो व महाविद्यालयों से अध्यापिकाओं एवं व्याख्याताओं को डॉ धीगड़ा द्वारा वार्ता में शिक्षक होने के नाते छोटे बच्चो को नशे के दूर रहने तथा परिवार में नशा करने वाले सदस्यों को इसके दूरप्रभाव से अवगत करवाते हुए। इस स्काउट गाइड संगठन से बच्चों को जोड़ते हुए समाज में नशा करने वाले व्यक्तियों को नशे से दूर करने का संकल्प लिया जावें।  इस मौके पर सीओ स्काउट भारत भूषण, ट्रेनर हरजीत कौर, महजबीन, उषा बब्बर, सावित्री, मुन्शीराम, विजय सिंह बावा, सोहन गोदारा आदि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।