वार्षिकोत्सव में प्रतिभाओं का सम्मान किया

259

संवाददाता भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलिया खुर्द में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रधान माया जाट के मुख्य आतिथ्य तथा सरपंच कालूराम जाट की अध्यक्षता में हुआ। प्रधानाचार्य बलवीर सिंह राणावत की अगुवाई में अतिथियों का स्वागत किया गया। बालक बालिकाओं ने आकर्षक नृत्य तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। समाजसेवी धर्मराज चाडा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करमडास में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीएसएस अध्यक्ष राजू गाडरी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच राधा गाडरी ने की। अतिथियों ने सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में वर्ष भर में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वार्ड पंच रामकिशन गुर्जर, मोहन बैरवा,दिनेश कुमार लड्डा, शैतान भढ़ाना, नंदकिशोर लड्ढा, भंवरलाल शर्मा,किशन गुर्जर,राजेश गुर्जर,प्रभु लाल सैनी, सांवरा सेठ, रामजस जाट दिनेश भढ़ाना आदि थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।