प्रतिभावान विद्यार्थियों को मिलेगी 1 करोड़ रूपये की स्कॉलरशिप – ग्रेविटी

0
100
हनुमानगढ़। रविवार को जंक्शन के द ग्रेविटी इंस्टीट्यूट पर ग्रेविटी स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया। उक्त परीक्षा में टाउन व जंक्शन के 863 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उक्त परीक्षा में केवल कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं विज्ञान के विद्यार्थियों ने भाग लिया। द ग्रेविटी इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रदीप पचार व कैलाश सीरवी ने बताया कि यह परीक्षा ग्रेविटी द्वारा तीसरी बार आयोजित करवाई गई है। उक्त परीक्षा के लिए भारी ठंड में भी विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखा जाता है। उक्त परीक्षा का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान विद्यार्थियों को तलाशने व उन्हे विज्ञान के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है। उन्होने कहा कि उक्त परीक्षा के तहत लगभग 1 करोड़ रूपये की स्कॉलरशिप विद्यार्थियों को दी जायेगी।
उक्त स्कॉलरशिव से आर्थिक कमजोर प्रतिभावान विद्यार्थियों को अपने सपनों को हकीकत में बदलने का अवसर मिलेगा। मैनेजमेन्ट हैड़ मनोज चौधरी ने बताया कि द ग्रेविटी टीम हनुमानगढ़ का उद्देश्य है कि हनुमानगढ़ के विद्यार्थी नीट व आईआईटी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करे जिससे कि हनुमानगढ़ शिक्षा का गढ़ बन सके। कार्यक्रम के अंत में ग्रेविटी एकेडमिक हैड़ हेम सिंह ने समस्त विद्यार्थियों व स्टॉफ सदस्यों का उक्त परीक्षा को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस परीक्षा को सफल बनाने में ग्रेविटी टीम के दीपक गौड़, सोनिया भदरा, दीनदयाल, अनु गोयल एवं शैक्षिणक स्टॉफ मनीष कटारिया, हरविन्द्र सिंह, लोकेश नामदेव, हरमनदीप सिंह, मनदीप कौर, गौरविका चौधरी, भावेश कुमार सहित प्रमिला शर्मा, चन्द्रकांत गर्ग, सुनील गर्ग, हरदीप सिंह, पुनीत, देवेन्द्र, दीपेश, मुलिश अग्रवाल, धनश्याम, केशव पंडित अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।