प्रतिभावान बेटियों को सम्मानित किया गया

0
502
हनुमानगढ़। महिला अधिकार फाउण्डेशन ट्रस्ट महिला विंग द्वारा चलाये गये अभियान बिटिया छू लो आसमान के तहत शनिवार को जंक्शन सुरेशिया में प्रतिभावान बेटियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद विकास रांगेराए समाजसेवी व राजीव गांधी बिग्रेड के जिलाध्यक्ष विकास शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षत फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने महिला अधिकार फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा चलाये गये उक्त अभियान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सम्मान समारोह से बेटियों को प्रोत्साहन तो मिलेगा साथ ही इनसे प्ररेणा लेकर शेष रही बेटियां भी आगे बढ़ेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी ने कहा कि हनुमानगढ़ महिला विंग हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष रेखा रानी व तहसील अध्यक्ष रूखसान बानो के नेतृत्व में हनुमानगढ़ जिले की महिलाओं व बेटियां अपने हकों के प्रति जागरूक भी होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष रूखसार बानों ने बताया कि आज शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल व खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली लगभग 40 बेटियों को सम्मानित किया गया है। उन्होने बताया कि इस अभियान का बिटिया छू लो असामान भी इसी लिये रखा गया है क्यो कि बेटियों में बहुत सी प्रतिभा है परन्तु रूढ़ीवादी विचारधारा रखने वाले लोग बेटियों को आगे बढ़ने से रोकते है इसके लिये भी हनुमानगढ़ विंग जागरूकता अभियान चलायेगी और इस रूढीवादी विचारधारा को समाप्त करने का प्रयास करेगी। इस मौके पर इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव सुनीता देवीए प्रदेश अध्यक्ष रेखा रानीए प्रदेश उपाध्यक्ष रुखसानाए प्रदेश महासचिव भारतीए प्रदेश सचिव शिवानी व हनुमानगढ़ तहसील अध्यक्ष रुखसार बानो मौजूद थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।