विवेकानंद तरणताल पर टैलेंट सर्च कंपटीशन आयोजित

0
144

शाहपुरा भीलवाड़ा जिला मुख्यालय के भीलवाड़ा स्विमर्स वेलफेयर एसोसिएशन एव भावना म्युजिक के संयुक्त तत्वावधान में टेलेन्ट सर्च कॉम्पिटिशन के सीजन-3 का आयोजन स्वामी विवेकानंद तरणताल पर 11जुन को सांयकालिन सत्र मे आयोजित किया गया इसमे बालक एंव बालिका वर्ग मे ग्रुप -1( आयु वर्ग 4 से 10 वर्ष) एंव ग्रुप – 2 मे (11से 13 वर्ष तक) के बालकों ने 25 मीटर किकिंग, 25 मीटर फ्री स्टाइल इवेन्ट मे लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया
टेलेन्ट सर्च कॉम्पिटिशन का परिणाम – प्रथम ग्रुप मे (बालक वर्ग) 25 मीटर किकिंग मे प्रथम- ओनिक जैन, द्वितीय – सुहान खान, तृतीय – अतिशय जैन, (बालिका वर्ग) मे प्रथम – नायरा खेतरपाल, द्वितीय-शावना राणावत, तृतीय – ममता सेन, 25 मीटर फ्री स्टाइल (बालक वर्ग मे) प्रथम – हर्षित बैरवा, द्वितीय – ओनिक जैन, तृतीय – अनव डाड, (बालिका वर्ग मे ) प्रथम- नायरा खेतरपाल – द्वितीय – शावना राणावत, तृतीय – भाविका प्रजापति रहे, इसी प्रकार द्वितीय ग्रुप – (बालक वर्ग मे) 25 मीटर किकिंग मे प्रथम – गौतम आचार्य, द्वितीय – मयकं आचार्य, तृतीय – रचित आचार्य, (बालिका वर्ग मे) प्रथम- आर्यही शर्मा, द्वितीय – दीवार बल्दवा, तृतीय – मनु श्री चोहान, ओर 25 मीटर फ्री स्टाइल (बालक वर्ग मे) प्रथम – गौतम आचार्य, द्वितीय – मयकं आचार्य, तृतीय – रचित आचार्य रहे सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किये गये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।