महाराव शेखा जी व महाराजा गंगा सिंह जी की जयंती पर राजपूत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह

0
605

आज दिनांक 5 अक्टूबर 2022 को श्री करणी राजपूत सर्व हितकारणी समिति हनुमानगढ़ टाउन के तत्वाधान में महाराव शेखाजी की 589 वीं व महाराजा गंगा सिंह की 142 वीं जयंती टाउन स्थित श्री करणी राजपूत विश्राम गृह के प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भालेरी ने की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रताप सिंह शेखावत व विशिष्ट अतिथि डॉ ज्ञान सिंह शेखावत, डॉक्टर महेंद्र सिंह राठौड,़ भागीरथ सिंह शेखावत व त्रिभुवन सिंह राजवी थे,कार्यक्रम के आरम्भ मुख्य अतिथियो द्वारा महाराव शेखाजी व महाराजा गंगा सिंह जी के चित्र के आगे दीप प्रवज्वलीत कर व माला अर्पण किया गया  कार्यक्रम में राजपूत समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया, अभय प्रताप सिंह, श्रेयश सिंह शेखावत, अंशुल कंवर, हर्षिता राठौड,़ जितेंद्र सिंह, अर्चना शेखावत, वैशाली, निशा कंवर, सारिका शेखावत, शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रदुमन सिंह, विश्वजीत सिंह, ऐश्वर्या सिसोदिया, रुचिका राठौड़, अनीता कंवर, निकिता, तरुण सिंह, किरण कंवर, दुष्यंत सिंह, समीक्षा, मोनिका, शिवालिंका  कवर, काशिका राठौड़, डॉ.अक्षय प्रताप सिंह को सम्मानित किया गया ।

राजपूत समाज के जिन लोगों का राजकीय सेवाओं में चयन हुआ उनको भी सम्मानित किया गया डॉ अर्जुन सिंह राठौड़, बिशन सिंह शेखावत, धीरज कवर, निकिता कंवर, अनीता कंवर, सरस्वती कंवर,भव्य राठौड,़ मनोज कंवर, मानवेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, हनुमंत सिंह, दिव्या राठौड़ को राजकीय सेवाओं में चयनित होने पर सम्मानित किया गया । वृक्षारोपण के क्षेत्र में योगदान के लिए लादू सिंह भाटी कारोनाकाल  में कारोना से बचाव के कार्यों में योगदान देने के लिए भगवान सिह खुड़ी को सम्मानित किया गया । राजपूत समाज के जनप्रतिनिधियों जिला परिषद सदस्य विजय सिंह राठौड़ सहित समाज के 6 सरपंचों,2  पंचायत समिति सदस्य,2 नगरपालिका सदस्यों को भी सम्मानित किया गया । प्रतिवर्ष दिया जाने वाला नेहा राजवी स्मृति पुरस्कार सारिका शेखावत को दिया गया, जिसमें स्मृति चिन्ह व 2100 नगद दिए गये, यशवर्धन सिंह शेखावत स्मृति पुरस्कार अभय प्रताप सिंह को दिया गया, जिसमें 5100 रूपयेे नगद व स्मृति चिह्न दिया गया । कार्यक्रम में भीम सिंह राघव, आनंद सिंह राठौड,़ अजय सिंह भूकरका,डॉ शायर सिंह शेखावत, कविन्द्र सिंह शेखावत, सुरेश सिंह काली पहाड़ी आदि ने अपने विचार रखे ।  श्री नारायण सिंह राठौड़ ने समिति द्वारा सम्मानित सभी छात्रों को अलग-अलग पांच 500-500 रूपये की पुरस्कार राशि भेंट की । मंच संचालन सुरेश सिंह शेखावत अध्यापक ने किया । अन्त में समिति अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह भालेरी ने आये हुए अतिथियो व समाज के लोगो का आभार व्यक्त किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।