बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव के तहत प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, 45 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

0
121

हनुमानगढ़। टाउन के शीला माता मंदिर रोड, वार्ड नंबर 20 में रविवार को शाक्य धर्मशाला में शाक्य महासभा संस्था  हनुमानगढ़ द्वारा त्रिगुण पावन बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्षय में प्रतिभा सम्मान समारोह व भोजनदान (अटूट लंगर) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज बंसल, विशिष्ठ अतिथि नगर परिषद सभापति सुमित रंणवा, समाजसेवी डॉक्टर सुमन चावला, शाक्य महासभा समिति श्रीगंगानगर के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष लालचंद शाक्य थे। कार्यक्रम की , अध्यक्षता शाक्य महासभा संस्था हनुमानगढ़ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार शाक्य ने की। अतिथियों द्वारा भगवान बुद्ध के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

गौतम बुद्ध शिक्षा सदन के संचालक अमरजीत सिंह शाक्य ने बताया बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सर्व समाज के 45 प्रतिभावान विद्यार्थियों को शाक्य महासभा संस्था हनुमानगढ़ द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होने बताया कि सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में उच्चतम अंक लेने वाले व खेल प्रतिभावान एवं प्रशासनिक सेवाओं मे चयनित प्रतिभाओ को विधायक गणेश राज बंसल, सभापति सुमित रणवा, समाजसेवी सुमन चावला, शाक्य महासभा समिति गंगानगर के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान संरक्षक श्री लालचंद शाक्य ने सम्मानित किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि पूरी दुनिया को शांति, प्रेम, त्याग और करुणा मैत्री सद्भावना का पाठ पढ़ाने वाले भगवान गौतम बुद्ध का जीवन प्रेरणादायक है। शाक्य राजा शुद्धोधन  के बेटे होते हुए भी उन्होंने भिक्षु रूपी जीवन को चुना।

उन्होंने तप से जो ज्ञान प्राप्त किया उसे शिक्षाओं के रूप में अपने शिष्यों को दिया। उनकी शिक्षाएं आज भी मानवता का पथ प्रदर्शन कर रही हैं। नैतिक अनिश्चितता के युग में, बुद्ध की शिक्षाएं सभी के लिए स्थिरता, सादगी, संयम और श्रद्धा का मार्ग प्रशस्‍त करती हैं। भगवान बुद्ध के  चार आर्य सत्य और अष्टांगिक मार्ग विपश्यना साधना हमें आंतरिक शांति, करुणा और अहिंसा के मार्ग की ओर ले जाते हैं- जो आज के संघर्षों का सामना कर रहे व्यक्तियों और राष्ट्रों के लिए एक परिवर्तनकारी रोडमैप है। वक्ताओं ने अपने संबोधन में भगवान गौतम बुद्ध की जीवनी पर प्रकाश डाला व समाज के लोगों को कहा कि भगवान बुद्ध द्वारा दिखाये गए मार्ग व उनकी शिक्षाओं को अपनाकर अपने बच्चों को शिक्षा दिलाये, समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब शिक्षा का प्रचार प्रसार हो, इसलिए आप अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाए।

इसके पश्चात शाक्य समाज द्वारा खीर का प्रसाद व भोजनदान (अटूट लंगर) वितरित किया गया ।  कार्यक्रम के अंत में शाक्य महासभा संस्था हनुमानगढ़ के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार शाक्य, उपाध्यक्ष गंगा सिंह, सचिव प्रदीप शाक्य, कोषाध्यक्ष रत्तीराम शाक्य  मानसिंह शाक्य प्रेमचंद शाक्य राजू शाक्य मंगतराम श्याम सुंदर कुंदन मदन श्याम सुंदर कुंदन मदन नेत्रपाल सिंह शाक्य कमल शाक्य रवि शाक्य आदि ने समाज के लोगों ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। मंच संचालन अमरजीत शाक्य ने किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।