महाराव शेखा जी व महाराजा गंगा सिंह जी की जयंती पर राजपूत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह

306

हनुमानगढ़। मंगलवार को श्री करणी राजपूत सर्व हितकारणी समिति हनुमानगढ़ टाउन के तत्वाधान में महाराव शेखाजी की 590 वीं व महाराजा गंगा सिंह की 143 वीं जयंती टाउन स्थित श्री करणी राजपूत विश्राम गृह के प्रांगण में धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भालेरी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र सिंह राठौड़ व विशिष्ट अतिथि डॉ प्रेरणा राठौड़, दलीप सिंह तलवाड़ा, भगीरथ सिंह शेखावत, गजेंद्र सिंह राजवी, भूप सिंह पन्नीवाली थे। कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियो द्वारा महाराव शेखाजी व महाराजा गंगा सिंह जी के चित्र के आगे दीप प्रवज्वलीत कर व माला अर्पण किया गया।

कार्यक्रम में राजपूत समाज की 44 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमे कक्षा 10 में उच्चतम अंक प्रापत करने पर निकिता शेखावत, हिमांगी शेखावत, नागेन्द्र सिंह शेखावत, देवांग राठौड़, देवराज सिंह, हर्षवर्धन सिंह शेखावत, भानु कंवर, रिशिता शेखावत, अलका कंवर, कीर्ति राठौड़, विजेंदर सिंह नरुका, ज्योति कंवर, प्रतिभा कंवर, कक्षा 12 वी में नेहा सूडा, भवानी सिंह, दिपेन्द्र सिंह शेखावत, पारुल कंवर, वीरेंदर सिंह नरुका, पूजा कंवर, गोविंद सिंह, स्नातक में सोनल कंवर, पूनम, पंकज सिंह, गरिमा राठौड़, अनुप्रिया शेखावत, प्रिया शेखावत, स्नातकोत्तर में निशा कंवर, डीपीएड में रोहित तंवर, विधि में हिमानी राठौड़, खेल के क्षेत्र में ईपसिता शेखावत, गायनेकोलॉजी एमएस में डॉ महक राठौड़, राजकीय सेवा में चयनित हंसु राठौड़, सोनू कंवर, सीमा कंवर, कालू सिंह सूडा, राजू सिंह भाटी, नवदीप सिंह, ईश्वर सिंह, पदम कंवर, शंकर सिंह शेखावत, दौलत सिंह शेखावत, विजेंदर सिंह, दिग्विजय सिंह शेखावत,  मनोहर सिंह राठौड़ को सम्मानित किया गया । इसी के साथ देवेंद्र सिंह राजवी द्वारा अपनी सुपुत्री नेहा राजवी समृति सम्मान से कक्षा 12 वी विज्ञान वर्ग में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली बालिका नेहा सुड्डा को ₹2100 नगद एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ विक्रम सिंह शेखावत के सुपुत्र यशवर्धन सिंह शेखावत की स्मृति में आयोजित सम्मान भी नेहा सुड्डा को 5100 रुपए नगद व स्मृति देकर सम्मानित किया । मंच संचालन सुरेश सिंह शेखावत अध्यापक ने किया । अन्त में समिति अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह भालेरी ने आये हुये अतिथियों व समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।