महाराव शेखा जी एवं महाराजा गंगा सिंह जयंती पर राजपूत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

0
95

हनुमानगढ़। विजयदशमी को श्री करणी राजपूत सर्वहितकारनी समिति हनुमानगढ़ के तत्वाधान में टाउन स्थित श्री करणी राजपूत विश्रामगृह के प्रांगण में महाराव शेखा जी एवं महाराजा गंगा सिंह जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भालेरी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हनुमानगढ़ राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ कीर्ति शेखावत, विशिष्ट अतिथि दलीप सिंह तलवाड़ा, भागीरथ सिंह शेखावत, डॉ प्रताप सिंह शेखावत, डॉ मदन सिंह शेखावत थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने महाराव शेखाजी एवं महाराजा गंगा सिंह जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में राजवी नरेंद्र सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, एडवोकेट बजरंग सिंह, भाजपा नेता भीम सिंह राघव, जिला परिषद सदस्य विजय सिंह राठौड़ एवं विक्रम सिंह शेखावत ने संबोधित किया। कार्यक्रम के तहत राजपूत समाज की 35 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.

जिसमें यशवर्धन सिंह, अभिनंदनी शेखावत, वंतिका, गरिमा कंवर, शिवेंद्र सिंह, अमनदीप सिंह, कार्तिक सोलंकी, निशांत सिंह, अभय सिंह, हितेन सिंह, मुस्कान कंवर, पूजा, हर्षवर्धन, हर्षिता राठौड़, जीतू कवर, सुमित्रा, अर्चना, राघवेंद्र शेखावत एवं वस्सु कवर को 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। इसी तरह नीट में एमबीबीएस चयनित राघवेंद्र सिंह, अंशुल कवर, अभय प्रताप सिंह को सम्मानित किया गया। पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाली डॉक्टर मोनिका राठौड़ एवं राजकीय सेवाओं में चयनित होने वाले पिंकी कंवर, विजयपाल सिंह, मनोहर सिंह एवं कुणाल शेखावत को तथा खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर नवदीप सिंह, ईप्शिता, ईशिका, दीपिका कंवर, जानवी एवं परिनीता शेखावत को सम्मानित किया गया।

प्रतिवर्ष विक्रम सिंह शेखावत द्वारा अपने पुत्र की स्मृति में दिया जाने वाला यशवर्धन सिंह स्मृति पुरस्कार यशवर्धन सिंह शेखावत को दिया गया, जिसमें 51 सौ रूपये नगद व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। देवेंद्र सिंह राजवी द्वारा दिया जाने वाला नेहा राजवी स्मृति पुरस्कार हर्षिता राठौड़ को दिया गया, जिसमें 2100 रुपए नगद एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन सुरेश सिंह काली पहाड़ी ने किया। इस मौके पर जगदीश सिंह पन्नीवाली, देवी सिंह पवार, विक्रम सिंह शेखावत, जय सिंह शेखावत सहित अन्य समाज के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।