बाजीगर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 17 को

139
हनुमानगढ़। बाजीगर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 17 दिसम्बर रविवार को तहसील टिब्बी स्थित अग्रवाल पैलेस में आयोजित होगा ।सम्मानित होने वाले विद्यार्थी 17 दिसम्बर सुबह 11 बजे तक अग्रवाल मैरिज पैलेस में अपना नाम दर्ज करवा सकते है उक्त कार्यक्रम बसपा के पूर्व प्रदेश महासचिव भोला सिंह बाजीगर की अध्यक्षता में आयोजित होगा।भोला सिंह बाजीगर ने जंक्शन स्थित सर्किट हाउस में कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन करते हुए बताया कि कार्यक्रम में जंडवाली सरपंच मक्खन सिंह,एसएचओ तेजाराम,हंसराज नामसोत्त,पूर्व पार्षद लड्डूराम कबाड़िया, पूर्व पार्षद गुलजार सिंह,सुभाष बरतिया,पूर्व जिला परिषद सदस्य मलकीत सिंह,पीटीआई अंग्रेज सिंह,पार्षद जगतात सिंह,सरपंच कुलदीप सिंह,पंचायत समिति डायरेक्टर मलकीत सिंह बाजीगर,जग्गा सिंह बाजीगर,पूर्ण सिंह,सम्पूर्ण सिंह,प्यारराम बाजीगर,दारा सिंह,टल्लीराम कबाड़िया, बृजलाल बाजीगर,एएसआई गुरबचन सिंह,भोलेनाथ,अजमेर सिंह भोजना,लुणाराम बाजीगर,जगदीश प्रसाद,वीरुराम बाजीगर,उप सरपंच अमरजीत सिंह,पूर्व सरपंच भीमसेन,एडवोकेट हरमीत सिंह,पूर्व जिला परिषद सदस्य ताराचंद बुकन,तुलसी कबाड़िया, रामकिशन गंधेली, सरपंच कुलदीप सिंह,सरपंच प्रतिनिधि बलदेव सिंह,डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह,पूर्व सरपंच रामकुमार,जंगीर सिंह,चिमनलाल बाजीगर,साधु सिंह दिल्ली अतिथि के रूप में शामिल होंगे।भोला सिंह बाजोगर ने वर्ष 2023 में राजकीय सेवायो में चयनित,नेशनल व स्टेट प्रतियोगिताओ में खेल प्रतियोगिताओं में खेल चुके खिलाड़ियों,10,12 वी 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले बाजीगर समाज के बच्चो को प्रतिभा सम्मान में पहुंचने का आह्वान किया है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।