हनुमानगढ़। टीटीसी संस्था द्वारा टाउन में प्रतिभा सम्मान समारोह व कैरियर गाईडेन्स सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक आकाश मंगवाना, संस्थापक विपुल दाधीच ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संस्था के पूराने विद्यार्थी व वर्तमान पायलेट सूजल हिसारिया ने विद्यार्थियों को कैरियर में सफल होने के गुर बताये। कार्यक्रम के तहत जिले की 120 से अधिक प्रतिभाओं को अतिथियों ने सम्मानित किया। संस्था निदेशक आकाश मंगवाना ने बताया कि संस्था द्वारा जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षित कर प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए भी मार्गदर्शन किया जाता है। उन्होने बताया कि संस्था द्वारा शिक्षित विद्यार्थी वर्तमान में राजकीय व प्राईवेट क्षेत्र में सर्वाेच्च पदों पर कार्यरत है।
मंगलवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा 10 वीं सीबीएसई बोर्ड में जिले में टॉप करने वाली छात्रा अन्नया सेठी, गणित विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले भरत कुमार, टेलिश थरेजा, यशिका बंसल, अछूत गोयल, इशाक , विज्ञान में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा खुशबू, धु्रव सचदेवा, विज्ञान व गणित में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा रोशनी, अच्युत जैन सहित 120 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होने बताया कि यह समस्त विद्यार्थी संस्था से शिक्षा प्राप्त कर चुके है। संस्था द्वारा सामाजिक व शिक्षा के क्षेत्र में पिछले सात वर्षाे से निरन्तर कार्य किया जा रहा है।
कैरियर गाईडेन्स सेमीनार को संबोधित करते हुए निदेशक आकाश मंगवाना ने विद्यार्थियों को कहा कि सफलता मेहनत से मिलेगी, शॉर्टकट से नहीं। हर क्षेत्र में रोजगार की भरपूर संभावनाएं हैं, लेकिन इसके लिए काफी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है। सफलता के लिए किसी तरह के शॉर्टकट का उपयोग न करें, बल्कि उस रास्ते का चयन करें जिसमें काफी मेहनत की जरूरत हो। इस अवसर पर उन्होंने अपने जीवन के अनुभव भी बताए। उन्होंने कहा कि कड़े अनुभव से ही शिक्षा व जीवन में निखार आ सकता है। इसके लिए जरूरी है कि स्टूडेंट्स सही रास्ते का चुनाव करें। कार्यक्रम में समस्त प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। संस्था संस्थापक विपुल दाधीच ने बताया कि संस्था के निष्ठा बंसल, विवेक सहारण, हिमांश ढाका वर्तमान में देश के सर्वोत्तम आईटीआई व मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत है जो की संस्था के लिये गौरव की बात है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।