प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया

0
115
हनुमानगढ़। जंक्शन के सचखण्ड स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्न्तराष्ट्रीय पैरा ओलम्पिक खिलाड़ी देवेन्द्र झाझड़िया, अर्जुन अवार्डी संदीप मान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था निदेशक मलकीत सिंह मान ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे बच्चों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक मलकीत सिंह मान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिताओं में बच्चों का अनुशासन, होमवर्क, हाजरी, शारीरिक गतिविधि सहित अन्य प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चों को सम्मानित किया गया। उन्होने बताया कि विद्यालय द्वारा समय समय पर बच्चों के सर्वागीण विकास व आत्मविश्वास की वृद्धि के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं व स्टेज कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
जिसमें बच्चे उत्साह से भाग लेते है। कार्यक्रम में बेस्ट टीचर के सम्मान से बलजिन्द्र कौर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने विद्यालय अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यालय में ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए जिससे कि बच्चों का मानसिक के साथ साथ शारीरिक विकास भी हो पाये। उन्होने बच्चों को मोबाईल की दुनिया से बाहर निकलकर शारीरिक खेलों में भाग लेने की अपील करते हुए ग्राउण्ड से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि ग्राउण्ड से जुड़ने से बच्चे शारीरिक व मानसिक दोनों से तंदरूस्त रहते है। कार्यक्रम के अंत में हॉकी कोच हरवीर सिंह ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रिंसीपल हरिता सहगल, करणजोत सिंह, रणजीत सिंह, अंजना शर्मा व अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।