हनुमानगढ़।राष्ठीय मीणा महासभा जिला इकाई हनुमानगढ़ का प्रतिभा सम्मान व स्नेह मिलन समारोह रविवार को जंक्शन की दुर्गा मंदिर धर्मशाला में सम्पन्न हुआ।राष्ठीय मीणा महासभा के राष्ठीय सचिव कमलेश मीणा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि गोरख टीला गोगामेड़ी के महंत रुपनाथ,विशिष्ठ अतिथि एसकेडी यूनिवर्सिटी के कृषि अनुभाग के विभागाध्यक्ष रामावतार मीणा, कस्टम अधिकारी धनमन मीणा, सेवानिवृत आरपीएस भागलाराम मीणा,नायब तहसीलदार दानाराम मीणा,कालीबंगा म्युजियम के प्रभारी गोविंद मीणा थे।समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मीणा समाज के आराध्य भगवान मीनेष के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया।समारोह में शिक्षा,खेलकूद,राजकीय सेवाओ में चयनित, प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व राजकीय सेवाओ से सेवानिवृत्त हुई समाज की 25 प्रतिभाओं का अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर,स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर समानित किया गया।राष्ठीय मीणा समाज के जिला अध्यक्ष रामरख मीणा ने बताया कि समाज को एकजुट करने व समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करने के लिए महासभा द्वारा प्रथम प्रयास किया गया है।उन्होंने बताया कि समारोह के माध्यम से जिले भर में निवास कर रहे मीणा समाज के लोगो को एक जाजम पर एकत्रित कर एक दूसरे से व्यक्तिगत तौर पर मिलने के साथ साथ समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित कर एकजुट रहने का आह्वान किया गया ।मुख्य अतिथि महंत रुपनाथ ने समाज को एकजुट करने के लिए समय समय पर ऐसे आयोजन करते रहने का आह्वान किया।महासभा के राष्ठीय सचिव कमलेश मीणा ने समाज मे व्याप्त बुराइयों के त्याग करते हुए बेटों के साथ साथ बच्चियों को भी उच्चशिक्षित करने की नसीहत दी।अन्य अतिथियों ने अपने बच्चो को नशे से दूर रखते हुए शिक्षा के साथ साथ खेलकूद आदि गतिविधियों की तरफ अग्रसर करने व पिछड़े तबके के उत्थान के लिए समाज के सक्षम लोगो द्वारा प्रयास करने पर जोर दिया।कार्यक्रम में नत्थूराम मीणा, लूणाराम मीणा, हरिराम मीणा, सत्यनारायण मीणा, आदिवासी मीणा समाज के अध्यक्ष बजरंग मीणा, नत्थूराम मीणा, नेमीचंद मीणा, पप्पूराम मीणा,सत्यनारायण मीणा, बेगराज मीणा, रामेश्वर मीणा, गिरधारी मीणा,बनवारी लाल मीणा,सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता निरंजन मीणा, सहित भारी संख्या में मीणा समाज के लोग मौजूद थे।मंच संचालन सत्यनारायण मीणा ने किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।