राजस्थान नायक महासभा हनुमानगढ़ का पदभार ग्रहण समारोह संपन्न

0
142
हनुमानगढ़। राजस्थान नायक महासभा हनुमानगढ़ का पदभार ग्रहण समारोह गुरुवार को जंक्शन नायक धर्मशाला में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष निरंजन नायक, उपाध्यक्ष प्रेम नायक, तेजाराम नायक, कृष्ण मसीतावाली हेड सरपंच, रामप्रताप नायक, सोहनलाल नायक, ताराचंद नायक, हजारीराम नायक, महासचिव संतोष चावरिया, कोषाध्यक्ष मनीराम लावा, प्रचारमंत्री हरीश नायक को समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष व संरक्षक जसराम डागला, संरक्षक शेराराम नायक सहित अन्य सदस्यों ने पद की गरिमा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसी के साथ संगठन मंत्री ओमप्रकाश लावा, विनोद चावरिया, वेद मक्कासर, टेकचंद मोहनमगरीया, बबलू नायक, संरक्षक जसराम डागला, गौरीशंकर नायक, गणेशाराम, चानन नायक बहलोलनगर को नियुक्त किया गया।
जिलाध्यक्ष निरंजन नायक ने समाज के सदस्यों का धन्यवाद व्यापित करते हुए कहा कि समाज में मुझे जो जिम्मेदारी सुनती है मैं उसका फोन करता हूं निष्ठा से निर्वाण करते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति के हित में कार्य करते हुए समाज के उत्थान के लिए प्रयास करूंगा। उन्होंने समाज के सदस्यों को समाज में फैली कुरीतियों जैसे कि बाल विवाह, मृत्युभोज सहित अन्य कुरीतियों को त्यागने की शपथ ली। इस मौके पर प्रेम नायक धोलीपाल, देवकरण नायक, शेराराम नायक, संतोष चावरिया, प्रेमराज नायक, रोड़ावाली डायरेक्टर तेजाराम नायक, पूर्व पार्षद हजारी राम नायक ,कृष्ण नायक, बबलू नायक, नत्थूराम नायक, विनोद नायक, विक्रम नायक ,ओमप्रकाश नायक, राजकुमार कड़वा, विक्रम सिंह नायक ,संतराम नायक, राम नायक सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।