अनुठी पहल करते हुए महिलाओं को निःशुल्क ई रिक्शा यात्रा करवाई

124

हनुमानगढ़। भारतीय ई रिक्शा यूनियन द्वारा रक्षा बन्धन के त्योहार पर अनुठी पहल करते हुए महिलाओं को निःशुल्क ई रिक्शा यात्रा करवाई गई। यूनियन के अध्यक्ष सोहनलाल सोनू ने बताया यूनियन के सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से उक्त निर्णय लेते हुए सामाजिक क्षेत्र में अपनी भूमिका अदा करने का फैसला लिया। उन्होने बताया कि रक्षाबंधन भाई बहन के त्योहार पर रिक्शा चालक भाई अपनी माताओं बहनों के लिये निःशुल्क ई रिक्शा सवारी की सेवाएं दे रहे है। सभी यूनियन के सदस्यों ने अलग अलग वार्ड में जाकर अपनी सेवाएं दी।

यूनियन के सदस्य दिलखुश मण्डल ने बताया ईरिशा चालकों द्वारा रक्षाबंधन पर अनूठी पहल की है और भविष्य में भी सामाजिक दायित्व निभाते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगे। उक्त बताया कि बहनों की सेवा कर दिल को बहुत सुकून मिलता है। हम सब ने भी एक भाई होने का फर्ज निभाया। युनियन सदैव जनहित में कार्य करती रहेगी। इस मौके पर यूनियन के संरक्षक करण सोनी,प्रधान सोहन लाल सोनू, उपप्रधान हेमराज, उपप्रधान कुमारी भावना, सदस्य सोनू पंडित, प्रहलाद बजाज, हरबंस सिंह, दिलखुश मंडल, संदीप लुगरिया, चंदन,सुरेन्द्र,सिंह, रवि मेहता, हरभजन मेहरा आदि मौजूद थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।