नहरी पानी चोरों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई- कलक्टर

0
339
अमरसिंह ब्रांच में पानी चोरों के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर
बिजली, पानी, मौसमी बिमारियों की बैठक में बोले जिला कलक्टर
जंक्शन में पुल के पास सब्जी, फल की रेहडियों को हटाने के दिए निर्देश

हनुमानगढ़। नोहर, भादरा में नहरी पानी चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने मंगलवार को दिए। कलेक्ट्रेट में हुई बिजली, पानी, मौसमी बिमारियों की बैठक में कहा कि नहरी पानी चोरी को लेकर पिछले दिनों इलाके में विजिट किया गया था। उस दौरान वहां एक डिग्गी बने होने और उससे चोरी किया हुआ पानी कहीं और सप्लाई करने के मामले में आवश्यक कार्रवाई के भी निर्देश दिए। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अमरसिंह ब्रांच में पानी चोरी का एक मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया गया है। बैठक में जिला कलक्टर ने नगर पालिका और नगर परिषद के अधिकारियों को डिवाइडर्स पर पौधे लगाने और गर्मी से जल गए पौधों की जगह दूसरे पौधे लगाने के निर्देश दिए। नगर परिषद कमीश्नर को जंक्शन पुल के पास सब्जी, फ्रूट की रेहडि़यों को तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने कृषि उपज मंडी के सचिव को मंडियों से गेहूं की लिफ्टिंग जल्द करवाने, विद्युत विभाग को बिजली कट की जानकारी पहले से मीडिया में देने के निर्देश दिए। साथ ही गर्मी को देखते हुए विद्युत की आपूर्ति निर्बाध करने को भी कहा। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, नहरों में बारीश के दौरान केली की समस्या का पहले से समाधान करने को कहा। कृषि विभाग के अधिकारियों को टिड्डी निंयत्रण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।