कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाले के आरोपी सुरेश कलमाड़ी को ओलंपिक संघ का आजीवन अध्यक्ष बनाया गया है और (INLD) नेता अभय चौटाला को IOA का आजीवन अध्यक्ष चुना गया है। कलमाड़ी और चौटाला से पहले केवल विजय कुमार मल्होत्रा को ही आईओए का आजीवन अध्यक्ष बनाया गया था। वह 2011 और 2012 में आईओए के कार्यकारी अध्यक्ष भी रहे थे।
खेल मंत्री विजय गोयल ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा ‘नियुक्तियां गंभीर मामला है. दोनों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. मामले की रिपोर्ट मिलते ही जांच की जाएगी।’ हमने डिटेल मांगी है और हमारी सरकार जो भी कदम ठीक समझेगी वो उठाएगी। दोनों के ऊपर आपराधिक मामले हैं, गंभीर अपराधिक पृष्ठभूमि होने की वजह से दोनों को मैनेजमेंट की कमेटी से हटाया गया था। हमारी सरकार खेलों में पारदर्शिता की तरफदार है और हम चाहते हैं कि खेलों में गुड गवर्नेंस हो, हम इसके लिए कोई समझौता नहीं करेंगे।
Shocked by SureshKalmadi & AbhayChautala’s appointment as IOA life presidents;both face serious corruption charges,will seek a report+action
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) 27 December 2016
2010 में दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में कलमाड़ी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। सुरेश कलमाड़ी पर खेलों में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, बाद में कोर्ट ने कलमाड़ी को जमानत दे दी थी। भ्रष्टाचार के आरोपी ललित भनोट और वी के वर्मा को भी गिरफ्तार किया गया था। कॉमनवेल्थ घोटाला शीला दीक्षित के कार्यकाल में हुआ था।
कलमाड़ी कांग्रेस पार्टी के सदस्य भी रहे हैं। इस घोटाले ने पूरी दुनिया की मीडिया की नजरें भारत की तरफ घुमा दी थी। जिसके बाद सीबीआई ने कलमाड़ी को आईपीसी की धारा 120बी और 420 के अंतर्गत गिरफ्तार किया था।
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)
ये भी पढ़े:
- हनुमान की पेंटिंग पर शिवसेना का बवाल, कहा पेंटर सामने आए
- इस मार्केट में मिलते हैं 500-1000 के पुराने नोट के बदले 1100 रुपए
हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो