रामलीला में ताड़का वध व सीता स्वयंबर का मंचन

0
191

हनुमानगढ़। टाऊन के नगर परिषद रामलीला रंगमंच पर श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के चौथे दिन की शुरुआत शिव शंकर की सचेतन झांकी एवं पूजा अर्चना से की गई, आरती कपड़ा एसोसिएशन के सदस्यो के द्वारा कि गई । आरती के बाद दशरथ दरबार दिखाया गया । तत्पश्चात विश्वामित्र द्वारा दशरथ से राम व लक्षमण को अपने साथ लेकर जाना व ताडक़ा का वध करने का मचन किया गया जिसको देखने के लिए लोगों में भारी उत्साह था। राक्षको को मारकर जनकपूरी के लिये प्रस्थान किया, जहा सीता स्वयंम्बर में पहुच कर श्रीराम जी ने शिव धनुष को तोड़ा । इस दृश्य में लक्षमण-परशुराम संवाद दिखाया गया जो देखने के लायक था ।

दशरथ की भूमिका मुकेश स्वामी,राम की भूमिका ओम स्वामी,लक्ष्मण की भूमिका संजय सेन,सीता की भूमिका में राकेश,रावण की भूमिका में संदीप बंसल,विश्वामित्र की भूमिका में द्वारपाल ताड़का की भूमिका में महेंद्र,जनक की भूमिका चिंटू गोयल, परशुराम की भूमिका बबलू व शिव शकंर की भूमिका में सुरेन्द्र बेनीवाल ने निभाई, एक मेकअप बहादुर सिंह चौहान,प्रेम गोयल व महेन्द्र ने किया ।  समिति सचिव दिनेश तलवाड़ीया ने बताया श्रीराम लीला में  ताड़का का मंचन देखने योग्य था, भारी संख्या में दर्शक इसे देखने के लिये पहुये, रामलीला समिति द्वारा भारी बंदुबस्त किया हुआ था लेकिन फिर भी भीड़ इतनी थी कि ताड़का का सीन को कई बार रोकना पड़ा । पुलिस प्रसाशन का कोई सहयोग रामलीला समिति को नही मिला,पुलिस का कोई आदमी नही आया, ताड़का के सीन को एक बार बंद करके स्टेज से पुलिस प्रसाशन की घोर नीदा की, समिति के डारेक्टर प्रेम पारीक ने कहा कि टाउन पुलिस थाना प्रभारी को जिला प्रसाशन उपखण्ड अधिकारी द्वारा 6 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2023 तक  लिखित में पाबन्द किया हुआ है,रामलीला समिति के पदाधिकारियों द्वारा टाउन थाना में जाकर कहकर आने पर व बार बार फोन करने भी कोई पुलिस का जवान नही आये ।

टाउन थाना प्रभारी को बताया था कि ताड़का के  दृश्य देखने अधिक तादाद में भीड़ जुटेगी,इस के लिये पुलिस के जवानों को पाबन्द करे, लेकिन पुलिस का कोई जवान नही पुहंचा, गरिमत रही कि कोई हादसा इस भारी भीड़ में नही हुआ,अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो उसका जुम्मेदार कौन होता,स्टेज से पुलिस की नीदा की और शांति पूर्ण मंचन हुआ । ताड़का के दृश्य के बाद सीता स्वयम्बर दिखाया गया जिसमें अनेक राज कुमार जनक के दरबार मे पहुचे, रामजी ने धनुष पर तीला चढ़ाकर सीता का वर्ण किया, इसके पश्चात लक्ष्मण परशुराम संवाद हुआ जो देखने काबिल था ।

उन्होने बताया पिछले 63 वर्षाे से श्रीरामलीला समिति द्वारा श्रीरामलीला रंगमंच पर श्रीरामलीला का मंचन मंजे हुये कलाकारों द्वारा किया जा रहा है, रामलीला का निर्देशक प्रेमरतन पारीक,उपनिदेशक अशोक मिढ़ा के नेतृत्त्व में खेली जा रही है समिति अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने बताया इस वर्ष भी एक चॉदी के सिक्के से प्रतिदिन देवी-देवताओ कि झांकी का तिलक सिक्के से किया जा रहा है जो लगातार 15 दिनो तक सभी देवी देवताओं के होगा और वही सिक्का लॉटरी के द्वारा 25 अक्टूबर 2023 को रात्रि के 11,.15 बजे श्री रामजी के हाथों से निकाला जायेगा और जिसके भाग्य में सिक्का आयेगा भगवान श्रीराम उसे यह सिक्के अपने हाथों से देगे ।

आज  रामलीला में क्लॉथ मर्चेन्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष  कमल खदरीया, सचिव संदीप ग्रोवर, कोषाध्यक्ष भारत भूषण नंदवानी, खेमचंद, शेरू, संजय जुनेजा, मोनु जुनेजा, पवन अग्रवाल, गोविन्द सुमराणी को समिति अध्यंक्ष अर्चित अग्रवाल,संरक्षक बालकृष्ण गोल्याण,चाँद रत्न खदरिया, सचिव दिनेश तलवाड़ीया, सज्जन ढीगवांल संमिति उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष सतीश गर्ग,सुन्दर बंसल स्टेज व्यवस्था प्रभारी,तिलक सुधाकर वरिष्ठ कलाकर, सुरेन्द्र तलवाड़ीया,दिनेश मालपानी,बाल कृष्ण खदरिया,दीनदयाल टिब्बीवाला,  व अन्य समिति सदस्यो द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । मंच का संचालन प्रह्लाद गुप्ता द्वारा बहुत ही सुंदर किया गया । श्री सनातन धर्म महावीर दल के स्वयंसेवकों द्वारा शांति व्यवस्था बनाई रखी ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।