शाहपुरा में नव संवत्सर 2081का स्वागत शोभायात्रा निकाली भगवान राम लल्ला गोटा की झांकियां

0
79

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर नव संवत्सर 2081 का स्वागत भगवान राम लल्ला,ब्रह्मा जी एवं भगवान की गदा की जीवंत झाकी के साथ सर्व हिंदू समाज ने भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया एवं सुबह तिलक लगाकर नीम की कोमल कोपल मिश्री काली मिर्च का प्रसाद वितरण किया गया ।जानकारी के अनुसार हनुमान धाकड़ ने बताया कि शाहपुरा कालिंजरी गेट धरती देवरा से गाजे-बाजे के साथ श्री राम मंदिर के सीताराम बाबा धाकड़ समाज भगवान धरणीधर के साथ राजपूत समाज महाराणा प्रताप भगवान नामदेव की जीवित झांकी के साथ भगवान के भजन एवं लोकगीत रामधुन जयकारों के साथ सैकड़ो हिंदू धर्म को मानने वाले ने विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जो धरती देवरा बालाजी की छतरी सदर बाजार त्रिमूर्ति चौराहा होते हुए अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के रामनिवास धाम पहुंची जहां आचार्य पीठेश्वर रामदयाल जी महाराज ने धर्म सभा को संबोधित किया.

आदर्श विद्या मंदिर गांधी पूरी एवं कोठार मोहल्ला की आकर्षक झांकियां , सर्व समाज की आकर्षक झांकियां ,भजन मंडलीय ,प्रभात फेरिया एवं गाजे बाजे के साथ विशेष आकर्षण हनुमान जी का गोटा रहा । कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल ,हिंदू जागरण मंच ,संस्कृत भारती ,सेवा भारती संस्कार भारती , भारत विकास परिषद, विभिन्न सामाजिक संस्थाएं विद्यालय एवं सर्व समाज के लोगों ने शोभायात्रा में भाग लिया शोभायात्रा का जगह-जगह हिंदू समाज ने कस्बे वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा भारत माता श्री राम के नारों से पूरा शहर गूंजउठा रामनिवास धाम में प्रसाद वितरण किया गया शाहपुरा नगर के बाजार मंदिर का आकर्षक विद्युत सज्जा एवं फूल बंगला से सजाया गया एवं नवरात्रि एवं नवसंवत्सर का स्वागत किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।