शेयर बाजार में लागू हुआ ये नियम, अब मिलेगा गजब का फायदा, जानें सबकुछ

0
260

T+0 settlement News: सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने आज यानी 28 मार्च से स्टॉक मार्केट में ऑप्शनल बेसिस पर T+0 सेटलमेंट लागू कर दिया है। इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने उन 25 स्टॉक्स की लिस्ट जारी कर दी है, जिनमें आज से सेम-डे-सेटलमेंट लागू हो रहा है। एक्सचेंज की भाषा में इसे बीटी वर्जन बताया गया है। ये भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है

दोनों स्टॉक एक्सचेंज ने T+0 सेटलमेंट सिस्टम का ट्रायल 25 शेयरों के साथ शुरू कर दिया है। यानी जिस दिन आप इन शेयरों को बेचेंगे, पूरा पैसा भी उसी दिन अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। इससे पहले तक शेयर बाजार में T+1 सेटलमेंट सिस्टम लागू होता था। यानी शेयरों के बेचने पर भुगतान एक दिन बाद होता था। तीन महीने पहले मार्केट रेगुलेटर ने T+0 के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी किए थे और 12 जनवरी तक इस पर लोगों से राय मांगी थी। 6 दिन पहले 6-स्टेप गाइडलाइन जारी की थी।

इन 25 शेयरों में ही नई व्यवस्था लागू होगी
अंबुजा सीमेंट्स, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो, बैंक ऑफ बड़ौदा और BPCL आदि शामिल है। NSE की लिस्ट में SBI, MRF, हिंडाल्को, वेदांता आदि है। शुरुआत में यह सीमित संख्या में ब्रोकरों के लिए उपलब्ध होगा. T+0 स्टॉक्स में ट्रेडिंग सेटलमेंट हॉलीडे पर नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: ट्रेनर सोहेल अंसारी के ‘योगा स्टाइल’ ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, देखें VIDEO

क्या है T-0 सेटलमेंट नया नियम
T-0 सेटलमेंट के तहत शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों को शेयर खरीदने के बाद एक दिन तक उस शेयर के अकाउंट में ट्रांसफर होने और बेचने पर पैसा पाने के लिए एक दिन का इंतजार नहीं करना होगा। अब T+0 सेटलमेंट के तहत शेयर बेचने पर पैसा खाते में आ जाएगा. वहीं, शेयर बेचने पर खाते से पैसा अकाउंट ट्रांसफर हो जाएगा।
लेकिन अभी सेटलमेट की नई व्यवस्था ऑप्शनल बेसिस पर उपलब्ध होगी। चूंकि अभी इसे विकल्प के रूप में शुरू किया जा रहा है, ऐसे में T-1 सेटलमेंट अभी जारी रहेगा।

इससे क्या होगा- एक्सपर्ट्स ने बताया कि इससे शेयर बाजार में निवेशकों की संख्या में इजाफा होगा। रिटेल यानि छोटे निवेशक आमतौर पर इसलिए भी बाजार से दूर रहते हैं, क्योंकि उनका पैसा उनके पास उसी दिन नहीं आता। अब ब्रोकर्स के पास उनका पैसा रहेगा ही नहीं। इससे रिस्क कम हो जाएगा। रिटेल निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा। पूरी तरह लागू होने के बाद डीमैट की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होगी।

SEBI ने बताया कि सभी इन्वेस्टर्स T+0 सेटलमेंट सिस्टम के लिए एलिजिबल हैं। SEBI ने T+0 सेटलमेंट को दो फेज में लागू करने का प्रस्ताव दिया था।

ये भी पढ़ें: Swiggy In Train: अब IRCTC से भी कर सकेंगे स्विगी से खाना ऑर्डर, जानें पूरा प्रोसेस

पहला फेज: अगर आप ट्रेडिंग-डे पर दोपहर 1:30 बजे तक शेयरों को बेचेंगे तो शाम 4:30 बजे तक उनका सेटलमेंट हो जाएगा।

दूसरा फेज: 3:30 बजे तक किए गए सभी लेनदेन का सेटलमेंट तुरंत होगा। इसके शुरू होने के बाद पहला फेज डिस्कंटीन्यू हो जाएगा।

अक्टूबर 2024 तक शुरू होगा इंस्टेंट सेटलमेंट
इससे पहले SEBI चीफ माधुरी पुरी बुच ने कहा था कि हम अगले साल मार्च (2024) तक ट्रेड सेटलमेंट के समय को कम करके 1 घंटे करने और फिर अक्टूबर 2024 तक तुरंत ट्रेड सेटलमेंट लागू करने की तैयारी कर रहे हैं।

2002 से पहले T+5 सेटलमेंट सिस्टम था
हमारे देश में 2002 से पहले तक T+5 सेटलमेंट का सिस्टम था। SEBI ने 2002 में T+3 सेटलमेंट को लागू किया। साल 2003 में T+2 सेटलमेंट लागू किया गया। साल 2021 तक मार्केट इसी सिस्टम पर काम करता रहा। इसके बाद T+1 सिस्टम लाया गया। इसे जनवरी 2023 में लागू किया गया। इससे फंड और शेयर का सेटलमेंट 24 घंटे में होना शुरू हो गया।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।