रेसला के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सहारण का अभिनंदन

289

हनुमानगढ़। शिक्षक संघ रेसला के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष लोकेश सहारण का जंक्शन हाउसिंग बोर्ड में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी अमरजीत सिंह कौशिक, बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान, शिक्षा विभाग में कार्यरत नवीन शर्मा थे। कार्यक्रम की शुरूवात में अतिथियों सहित शिक्षा के क्षेत्र के जुड़े अनेकों शिक्षाविदो ने रेसला नवनियुक्त जिलाध्यक्ष लोकेश सहारण का माला पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक प्रशासनिक अधिकारी अमरजीत सिंह कौशिक ने कहा कि लोकेश सहारण की नेतृत्व क्षमता को देखते हुए इतने बड़े संगठन के सभी शिक्षकों ने इन्हे इतनी बड़ी जिम्मेवारी देते हुए अपनी कमान इन्हे सौंपी है। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा कि हमें यकीन ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि लोकेश सहारण शिक्षकों की समस्याओं को प्रदेश स्तर पर मजबूती से उठाते हुए उनका हल करवायेगे और शिक्षक संघ रेसला इतने नेतृत्व में उत्तरोत्तर प्रगति करेगा। इस मौके पर समाजसेवी दीपक कश्यप, शिंटू मिश्रा, श्रवण कुमार, जुल्फिकार अली, दीदार सिंह, ललित सोनी, मुकेश कुमार गुप्ता, प्रदीप रघुवंशी, अमित कुमार, विनोद कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।