बगैर नंबर की बाइक में मिले तलवार व डंडे

305

संवाददाता भीलवाड़ा। कस्बे के मणियार कॉटेज के पास स्थित एक भोजनालय के सामने खड़ी एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल से तलवार और डंडे बरामद किए गए।तहसीलदार इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान एक भोजनालय के बाहर महंगी बाइक खड़ी हुई थी। जिसके नंबर भी नहीं थे। तलाशी लेने पर बाइक से तलवार व डंडे बरामद किए। बाइक पर गुर्जर लिखा हुआ है। पुलिसकर्मियों ने बाइक को जब्त कर थाने में खड़ी की तथा चेचिस नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।