राजस्थान में सबसे तेजी से फैल रहा है स्वाइन फ्लू, अबतक 77 लोगों की मौत

944
10435

राजस्थान: देश भर में 24 जनवरी तक स्वाइन फ्लू (Swine Flu) के 2,500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और कम से कम अबतक इस बीमारी से 77 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीमारी से सबसे ज्यादा 56 मौत राजस्थान में हुई है।

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक स्वाइन फ्लू के 2,572 सामने मामले आए हैं, जिनमें से 1,508 मामले राजस्थान के हैं. गुजरात इस मामले में दूसरे नंबर पर है, जहां 438 मामले सामने आए हैं। वहीं दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 387 मामले देखे गए हैं। हालांकि दिल्ली में अभी तक स्वाइन फ्लू से किसी की मौत नहीं हुई है। हरियाणा में 24 जनवकी तक 272 मामले आए थे।

बीमारी से होने वाली मौतों में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में राज्यों के साथ बैठक कर उनसे नमूनों की जांच जल्दी करने और अस्पतालों में बिस्तर आरक्षित करने को कहा था। इस बीच दिल्ली सरकार ने भी स्वाइन फ्लू के मद्देनजर लोगों के लिए परामर्श जारी किया है।

क्या है स्वाइन फ्लू
स्वाइन फ्लू एक प्रकार का इंफेक्‍शन होता है जो आमतौर पर स्वाइन इन्फ्लूएंजा ए वायरस (H1N1) के कारण होता है। इस बीमारी से पीड़ित कोई व्‍यक्ति जब छींकता है तो इससे अन्‍य लोग भी पीड़ित होने लगते है। इस बीमारी के लक्षण मौसमी बुखार के जैसे ही होते हैं, जिसे वायरल बुखार भी कहा जाता है। इसके लक्षणों में खांसी, गले में खराश और शरीर में दर्द शामिल है।

 स्वाइन फ्लू से ऐसे रहे सुरक्षित

  • जब भी खांसी या छींक आए तो अपना हाथ हमेशा चेहरे पर रखें या चेहरा ढंक लें। यह कीटाणुओं को आपके हाथों में स्थानांतरित नहीं करेगा और फिर आपके द्वारा स्पर्श की जाने वाली प्रत्येक वस्तु तक इंफेक्‍शन नहीं फैलेगा।
  • लगातार हाथ धोने से स्वाइन फ्लू से बचने में मदद मिल सकती है।
  • अपने पास हैंड सैनिटाइजर रखें. जब आप किसी से हाथ मिलाएं या दरवाजे के हैंडल, कीबोर्ड या किसी की टेबल को छूएं, तो हमेशा हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
  • सुनिश्चित करें कि आप फलों और सब्जियों को पानी से धो रहे हों।
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाते हैं, तो फ्लू मास्क पहनें।
  • स्वाइन फ्लू के सामान्य लक्षण विकसित होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें।

ये भी पढ़ें:
चिल्ली पोटैटो रेसिपी
Republic Day 2019: इन WhatsApp मैसेज के साथ दें अपनों को 70वें गणतंत्र दिवस की दें बधाई
‘असाध्य रोग’ से पीड़ित वाराणसी की बेटी चाहती है PM मोदी से मदद, लिखा भावुक खत
दुनिया में हर साल 4.47 करोड़ टन ई-वेस्ट निकलता है, 2025 तक बन जाएगा एक बड़ा द्वीप
सवर्ण आरक्षण पर तत्काल रोक लगाने से SC का इनकार, केंद्र से मांगा जवाब
सलमान खान ने अपने फैन्स को 26 जनवरी का दिया तोहफा, रिलीज किया Bharat का टीजर

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here