स्वाइन फ्लू से 127 लोगों की मौत, 3508 लोगों में टेस्ट आए पॉजिटिव

18955

जयपुर: राजस्थान में स्वाइन फ्लू लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में स्वाइन फ्लू के कारण मरने वालों की संख्या 127 पहुंच गई है। वहीं 2019 में अब तक 3508 लोग स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए गए हैं।इससे पहले स्वाइन फ्लू के कारण 1 जनवरी 2019 से लेकर 10 फरवरी 2019 तक 107 मौत हुई थीं और कुल 2941 पॉजिटिव मामले सामने आए थे।

क्या है स्वाइन फ्लू
स्वाइन फ्लू एक प्रकार का इंफेक्‍शन होता है जो आमतौर पर स्वाइन इन्फ्लूएंजा ए वायरस (H1N1) के कारण होता है। इस बीमारी से पीड़ित कोई व्‍यक्ति जब छींकता है तो इससे अन्‍य लोग भी पीड़ित होने लगते है। इस बीमारी के लक्षण मौसमी बुखार के जैसे ही होते हैं, जिसे वायरल बुखार भी कहा जाता है। इसके लक्षणों में खांसी, गले में खराश और शरीर में दर्द शामिल है।

 स्वाइन फ्लू से ऐसे रहे सुरक्षित

  • जब भी खांसी या छींक आए तो अपना हाथ हमेशा चेहरे पर रखें या चेहरा ढंक लें। यह कीटाणुओं को आपके हाथों में स्थानांतरित नहीं करेगा और फिर आपके द्वारा स्पर्श की जाने वाली प्रत्येक वस्तु तक इंफेक्‍शन नहीं फैलेगा।
  • लगातार हाथ धोने से स्वाइन फ्लू से बचने में मदद मिल सकती है।
  • अपने पास हैंड सैनिटाइजर रखें. जब आप किसी से हाथ मिलाएं या दरवाजे के हैंडल, कीबोर्ड या किसी की टेबल को छूएं, तो हमेशा हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
  • सुनिश्चित करें कि आप फलों और सब्जियों को पानी से धो रहे हों।
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। अगर आप भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाते हैं, तो फ्लू मास्क पहनें।
  • स्वाइन फ्लू के सामान्य लक्षण विकसित होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं