मीठी लस्सी व नमकीन छाछ ने दिलाई गर्मी से राहत 

509
-शहर में वैक्सीन लगवाने आए लोगों को मीठी लस्सी व छाछ वितरित
-महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति व भटनेर किंग्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में वैक्सीनेशन सेंटरों पर सदस्यों ने दी सेवा 
हनुमानगढ़। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति व भटनेर किंग्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों पर छाछ व लस्सी का वितरण किया गया। जंक्शन के भट्टा कॉलोनी स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में वार्ड नंबर बारह व पंद्रह के नागरिकों के लिए शुक्रवार को वैक्सीन कैंप लगाया गया था। इस दौरान गर्मी से जूझ रहे लोगों को दोनों संस्था के पदाधिकारियों ने पेय पदार्थ वितरित कर उन्हें गर्मी से राहत दिलाई। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति हनुमागनढ़ के जिला सह संयोजक व पार्षद तरुण विजय ने मौजूद लोगों से कहा कि वह खुद के साथ अपने परिजनों व मोहल्ले के लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें। जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कोई भूखा नहीं सोए मुहिम के तहत हमारी संस्था लगातार लोगों को राहत पहुंचा रही है। संकट के इस समय में हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने आसपास लॉकडाउन प्रभावित लोगों की मदद करें।  भटनेर किंग्स क्लब हनुमानगढ़ के संरक्षक आशीष विजय ने बताया कि हमारा संगठन समाज सेवा से जुड़े सभी कार्यक्रमों में अग्रणी है। इसी क्रम में कोविड वैक्सीन सेंटरों पर पहुंचने वाले लोगों को पेय पदार्थ वितरित कर रहे हैं। इससे पहले कोरोना मरीजों की इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने के लिए किट वितरित कर चुके हैं। लॉकडाउन प्रभावित लोगों को राशन किट भी वितरित कर रहे हैं। भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर हमारी संस्था ने दवा का छिड़काव भी शहर में किया है। लोगों को हम विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए संक्रमण से बचने का संदेश दे रहे हैं।  प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था ने लॉकडाउन में भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों के जीवन की सुध लेते हुए उनके परिवार को दो जून की रोटी मिल सके, इसके लिए बाल कल्याण समिति के माध्यम  से उन्हें राशन किट देकर राहत देने का प्रयास किया। इसी तरह टाउन वृद्धाश्रम में हमारी संस्था ने बुजुर्गों की परेशानी को समझते हुए उन्हें भाप मीशन भी उपलब्ध करवाई। पार्षद नगीना बाई, कोषाध्यक्ष दारा सिंह, सचिव गुरप्रीत सिंह, राजेश अरोड़ा, सोहन सिंह राजावत सहित अन्य लोग वैक्सीनेशन सेंटरों पर मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।