खुशी के प्रयास से ज़रूरत मंद बच्चों को मिले स्वेटर

0
355

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा ब्लॉक में केयर इंडिया , हिंदुस्तान जिंक व महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित खुशी परियोजना द्वारा सर्दी के मौसम और उसके क़हर को देखते हुए अपने कार्यक्षेत्र में ड़ाबला चांदा पंचायत के मुहल्ला आंगनबाड़ी केंद्र के 20 ज़रूरत मंद और गरीब बच्चों का चयन किया गया,इस स्थिति को क्षेत्र के समाजसेवी और भामाशाह प्रिंस मोटर्स के मालिक सत्यनारायण कुमावत को अवगत कराया।इस स्थिति को समझते हुए उनके द्वारा सभी बच्चों को स्वेटर दिलाने का अपना वचन पूर्ण किया और उन बच्चों के लिए स्वेटर ख़रीद कर वितरित करवा दिए,कार्यक्रम में प्रिंसिपल महावीर मीणा,ख़ुशी परियोजना शाहपुरा फ़ील्ड मोनिटर युवराज रेगर,क्लस्टर समन्वयक मनोहर बैरवा,कार्यकर्ता सरिता शर्मा आशा माना बैरवा सहायिका मोषम गोस्वामी बच्चो के अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।भामाशाह द्वारा आगे भी ऐसे ही जरूरतमंद बच्चों तक पहुँच बढ़ाने की बात कही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।