स्कूली बच्चों को किए स्वेटर वितरण भामाशाह परसराम सोनी के द्वारा

0
329

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद आसीन्द के तत्वाधान में स्व. श्रीमती मणिकांता जी सोनी की स्मृति में उनके परिवार जनों द्वारा मंगलवार को स्वेटर वितरण का कार्यक्रम आदिवासी राजकीय प्राथमिक विद्यालय में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई मुख्य अतिथि अशोक पारीक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ज्ञानचंद हरवानी ने की संरक्षक गोपाल सिंह चुंडावत ने स्वर्गीय मणिकांता सोनी की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित राजेश ओझा ने किया। भारत विकास परिषद के सचिव मनोहर सिंह चुंडावत ने बताया कि आदिवासी स्कूल में 66 बच्चों का नामांकन है । जिसमें से 60 बच्चो को स्वेटर वितरित किये गए। कार्यक्रम में कोशाध्यक्ष सोमेंद्र सोनी,राजेंद्रसेन,एव परिषद के सदस्य उपस्थित रहे। परिषद के अध्यक्ष ज्ञानचन्द हरवानी ने कहा कि परिषद सदैव सेवा, समर्पण, संस्कार से सम्बंधित कार्यो के लिए सदैव तैयार रहता है। संस्था प्रधान जसोदा कुमारी साहू ने परिषद एवं भामाशाह परसराम सोनी का आभार जताया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।