पुर में शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न

356

शाहपुरा-उपनगर पुर में महावीर इंटरनेशनल संघर्ष वीरां सेंटर के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ । पूर्व जोन चैयरमेन मंजू पोखरना,वर्तमान जोन चैयरमेन करुणा चौधरी एंव रीजनल 3 की सचिव प्रमिला द्वारा शारदा व्यास को उपनगर पुर में निर्मित इस संगठन की अध्यक्षा नियुक्त किया गया,संगठन में उपाध्यक्ष संजुलता विश्नोई,सचिव दुर्गा शर्मा,कोषाध्यक्ष इंदुबाला पायक,सहसचिव रतन देवी सायला,कार्यकारणी सदस्य निर्मला उपाध्याय,राखी शर्मा,मधुबाला शर्मा,ललिता टेलर व अन्य महिलाओं को नियुक्त किया गया । शपथ ग्रहण के दौरान पुर के महावीर व्यास,पुखराज सेठिया,भंवर लाल विश्नोई एंव अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।