श्री अंगिरा जांगिड़ समाज कल्याण समिति का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

0
49

हनुमानगढ़। श्री अंगिरा जांगिड़ समाज कल्याण समिति का शपथ ग्रहण समारोह कोहला स्थित समाज भवन में उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित हुआ। इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने समाज की एकता, विकास और गोपनीयता की शपथ ली। समारोह की अध्यक्षता नवनियुक्त अध्यक्ष सुभाष कासलीवाल ने की। उन्होंने कहा कि समाज की एकता को बनाए रखना और समाज के विकास के लिए कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष मांगेराम छाबड़ा व मदनलाल मिशन ने नई कार्यकारणी के अध्यक्ष सुभाष कासलीवाल, उपाध्यक्ष बाबूलाल कालुनिया और प्रहलाद खंडेलवाल, सचिव रामनिवास मांडण, कोषाध्यक्ष नंद किशोर जांगिड़, बुकिंग प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार जांगिड़, मीडिया प्रभारी भगवती प्रसाद जाला, और निर्माण प्रभारी प्रभु जाला, कार्यकारणी सदस्य अशोक मांडण, अशोक खण्डेलवाल, चन्द्रभान धामू, सीताराम लेखराव, विनोद चोयल, मूलचंद बोदलिया, सीताराम बरड़वा को अपने पद की गरिमा को बनाए रखने और जिम्मेदारियों को निष्ठा से निभाने की शपथ ली।

समारोह के दौरान वक्ताओं ने समाज के उत्थान के लिए आपसी सहयोग और समर्पण का आह्वान किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समाज के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करने, समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने, और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। समारोह में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे और सभी ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और नई टीम को मार्गदर्शन दिया। निवर्तमान अध्यक्ष सतपाल जांगिड़ ने समस्त समाजबंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर राधेराम छडिया, नत्थू खण्डेलवाल, प्रकाश, जगदीश देमन, प्रकाश जांगिड़, मुंशीराम, ओमप्रकाश सहित अन्य समाज के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।