हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ विजन का शपथ ग्रहण समारोह होटल जीएम में भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। इस समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके पद की शपथ दिलाई गई और समाजसेवा की दिशा में नए कदम बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप चौहान, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जनरल जसमोहन सिंह, क्लब एडवाइजर डॉ. केएल गर्ग और पैट्रन हेमंत गोयल थे। कार्यक्रम की शुरुआत गणमान्य अतिथियों द्वारा भगवान श्री गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। गणेश वंदना के मधुर स्वरों के बीच पूरे माहौल में आध्यात्मिकता एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष आशीष गुप्ता, सचिव कुणाल गोयल और कोषाध्यक्ष मिताली अग्रवाल को पद की गरिमा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सेवा भाव से कार्य करने की प्रतिज्ञा ली और क्लब के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप चौहान ने इस अवसर पर क्लब की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना, समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और गरीब बस्तियों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्य अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हुए सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएं और समाज के कमजोर तबके के उत्थान में योगदान दें।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।