सेवा भारती के तत्वाधान में सेवा बस्ती की महिलाओं में स्वावलम्बन एवं कोविड-19 जागरूकता अभियान

0
365

शाहपुरा-भीलवाड़ा सेवा भारती समिति द्वारा शहर के मजिस्ट्रेट कॉलोनी के पीछे स्थित कच्ची बस्ती में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन सेवाभारती के क्षेत्रीय सह मंत्री महेंद्र भारती के मुख्यआतिथ्य ‘विभाग मंत्री अशोक कुमार सेन की अध्यक्षता में हुआ।सह विभाग मंत्री ललित कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर महेंद्र भारती ने सेवा बस्तियों में महिलाएं घर पर रहकर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पापड़ आचार ‘राखी निर्माण’ ब्यूटी पार्लर सिलाई ‘एलईडी बल्ब झालर निर्माण जैसे कार्य शुरू करके स्वरोजगार प्राप्त कर सकती हैं साथ ही कोरोना महामारी से डरना नहीं वरन इसका डटकर मुकाबला कैसे करें इस हेतु घरेलू नुस्खों के प्रयोग वह सरकारी दिशा निर्देश की पालना हेतु बताया गया सभी महिलाओं को मास्क का वितरण तथा कोरोना महामारी से बचाव हेतु होम्योपैथी दवा आर्सेनिकम एल्बम 30 का वितरण भी किया गया इस अवसर पर बस्ती में चलने वाले बाल संस्कार केंद्र की शिक्षिका निशा हरिजन बस्ती के गणमान्य गणपत मोहटा मोहन लाल सहित 20 माताएं बहने उपस्थित थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।