पंजाब व मध्यप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी हो स्वर्णकार कल्याण बोर्ड का गठन – स्वर्णकार समाज

0
249

हनुमानगढ़। स्वर्णकार समाज की रविवार को जयपुर में मुख्यमंत्री के साथ हुई वार्ता में स्वर्णकार कल्याण बोर्ड के गठन के संबंध में मिले सकारात्मक आश्वासन के बाद सोमवार को हनुमानगढ़ में प्रेस वार्ता कर जयपुर में मुख्यमंत्री के साथ हुई वार्ता की जानकारी दी। कांग्रेस पार्टी के ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनमोहन सोनी ने बताया कि जयपुर में एआईसीसी के ओबीसी विभाग  राष्ट्रीय समन्वयक व सर्व स्वर्णकार महासभा (रजि.) के महासचिव राजेन्द्र सोनी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व ओबीसी विभाग के अध्यक्ष व राज्यमंत्री पवन गोदारा ने शिरकत की। बैठक में राजस्थान मे स्वर्णकार कल्याण बोर्ड बनाये जाने बाबत वार्ता की। उन्होने बताया कि राजस्थान मे राजनीतिक नियुक्तियों मे सभी वर्गों का ध्यान रखा है पर स्वर्णकार बिरादरी को अनदेखा किया है। विधानसभा चुनावों के घोषणापत्र मे कांग्रेस पार्टी ने वादा किया था कि, राजस्थान मे सरकार बनने पर स्वर्णकार कल्याण बोर्ड का निर्माण किया जावेगा.

ये बात गौरतलब है कि, पंजाब में तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने स्वर्णकारों की इस मांग को अमली जामा पहनाते हुये पंजाब में स्वर्णकार भलाई बोर्ड का गठन कर दिया है। और मध्यप्रदेश में भी भाजपा सरकार ने स्वर्णकारों को लुभाने हेतु स्वर्णकार कल्याण बोर्ड बना दिया है, आज राजस्थान का स्वर्णकार समाज आपसे मांग करता है कि जल्द जल्द राज्य मे स्वर्णकार कल्याण बोर्ड बना कर पूरे स्वर्णकार समाज का मान बढ़ायें। पुरी बिरादरी को आपसे काफी उम्मीदें हैं। प्रदेश भर के स्वर्णकार समाज की मांग को अग्रिम पंक्ति में रखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वर्णकार समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि जल्द ही स्वर्णकार कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा। ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने बताया कि उक्त बैठक में पूरे राजस्थान से स्वर्णकार समाज के लोगों ने भाग लेकर एक सुर में स्वर्णकार कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की। उक्त बोर्ड के गठन से राजस्थान के लाखों स्वर्णकार राजस्थान की उन्नति व तरक्की के मार्ग तो खुलेंगे साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट बैंक भी मजबूत होगा। इस मौके पर ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनमोहन सोनी, विनोद सोनी धोलिपाल, पार्षद ओम सोनी, कंवरसैन सोनी, राजकुमार सहदेव, शिवम सोनी, सौरभ सोनी, पूर्व प्रधान योगेंद्र सोनी सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।